ETV Bharat / state

हत्या की वारदातों से दहल रहा था काशीपुर, पुलिसवाले पैर छूकर मना रहे थे बीजेपी नेता का जन्मदिन - नेता की भक्ति में पुलिसकर्मी

उत्तराखंड का वो जिला जो दो-दो हत्याओं से दहल उठा हो, वहां पर पुलिस अपराधियों को पकड़ने के बजाय बीजेपी नेता की भक्ति में लगी है. जिस दिन उधमसिंह नगर जिले में खनन कारोबारी की दिनदहाड़े हत्या हुई थी, उसी दिन पुलिसकर्मी बीजेपी के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला का जन्मदिन मनाने और उनके पैर छूने में (police men touching feet Rajesh) लगे हुए थे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 17, 2022, 6:42 PM IST

Updated : Oct 17, 2022, 7:46 PM IST

देहरादून: उधमसिंह नगर जिले की पुलिस क्राइम के ग्राफ को नीचे करने के बजाय बीजेपी नेताओं की वंदना करने में लगी हुई (police celebrate Rajesh Shukla birthday) है. जिसे जिले में 24 घंटे के भीतर ज्येष्ठ ब्लॉक की पत्नी और खनन कारोबारी की हत्या हो गई, वहां की पुलिस अपराधियों को पकड़ने के बजाय बीजेपी नेता का जन्मदिन मनाने में व्यस्त हैं. इतना ही नहीं, उत्तराखंड पुलिस के जवान वर्दी में बीजेपी नेता के पैर तक छू रहे (uttarakhand police men touching feet) है. ये बात ऐसे ही नहीं कही जा रही है, बल्कि इससे जुड़ा एक वीडियो सामने आया (Rajesh Shukla birthday Video) है.

दरअसल, जिस वायरल वीडियो की बात हो रही है, वो उधमसिंह नगर जिले की किच्छा विधानसभा के पूर्व बीजेपी विधायक राजेश शुक्ला का है. बताया जा रहा है कि 13 अक्टूबर को पूर्व बीजेपी विधायक राजेश शुक्ला का जन्मदिन था. जन्मदिन के मौके पर राजेश शुक्ला ने घर पर सत्संग का भी कार्यक्रम रखा था. इस कार्यक्रम में कुछ पुलिसकर्मी राजेश शुक्ला का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए केक लेकर पहुंचे थे. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने जो किया, उससे न सिर्फ खाकी के स्वाभिमान को ठेस पहुंची. बल्कि पुलिसकर्मी किस तरह रसूख के सामने झुकते है, ये भी सामने आया है.

'खादी' के आगे खाकी हो रहा था 'नतमस्तक'.
पढ़ें- काशीपुर फायरिंग का नया वीडियो, घायल दिखे पुलिसकर्मी, ये वीडियो यूपी पुलिस के खिलाफ बनेगा अहम सबूत!

वीडियो में साफ दिखर रहा है कि किस तरह से पुलिसकर्मी पूर्व बीजेपी विधायक राजेश शुक्ला के पैर छूकर उनका आशीर्वाद ले रहे हैं. वीडियो में पुलिसकर्मी पूर्व विधायक से केक काटने का अनुरोध करते हैं और उसके बाद सभी पुलिसकर्मी ताली बजाते हुए नेताजी को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. इतने में नेताजी कहते सुनाई देते हैं कि उनको शुगर की दिक्कत है, वो ये वह केक नहीं खाएंगे. इतने में पास में खड़ा ही पुलिसकर्मी कहता हुए दिखाई दे रहा है कि यह केक शुगर फ्री मंगवाया गया है.

इसके बाद राजेश शुक्ला अपने जन्मदिन के मौके पर उनसे केक खा लेते हैं और फिर उन्हीं में से एक पुलिसकर्मी नेता जी के पैर छूकर आशीर्वाद लेता है. एक पुलिसकर्मी को देख दूसरा पुलिसकर्मी भी ठीक वैसे ही पैर छूते हुए दिखाई दे रहा है. जैसा उसका साथी करता है.
पढ़ें- उत्तराखंड: काशीपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद, खनन कारोबारी की गोली मारकर हत्या

कांग्रेस ने घेरा: इसी वीडियो के वायरल होते ही कांग्रेस ने बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया है. कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा कि वर्दी पहने हुए यह पुलिसकर्मी क्या अपनी ड्यूटी भूल गए या फिर यह नेता जी की भक्ति में इतने लीन हो गए कि उन्होंने यह नहीं सोचा कि ऐसा करने से न केवल पुलिसकर्मियों की छवि पर दाग लगेगा. बल्कि उनके ऊपर भी सवाल खड़े होंगे. जब पुलिसकर्मी ही अपनी ड्यूटी भूलकर बीजेपी नेताओं की ड्यूटी में इस तरह से जी-हजूरी करेंगे तो अपराध और अपराधियों के हौसले तो बुलंद होंगे ही.

नेता जी को नहीं लगता गलत: वहीं, ईटीवी भारत ने इस मामले में पूर्व बीजेपी विधायक राजेश शुक्ला का पक्ष जानने के लिए फोन पर बातचीत की. पैर छूने वाली बात पर राजेश शुक्ला ने कहा कि अगर कोई छोटा या बड़ा किसी का सम्मान करता है तो किसी अन्य को भी आपत्ति नहीं होनी चाहिए. वहां पर कोई गलत काम नहीं हो रहा था. अगर वो पुलिसकर्मी मेरा सम्मान कर रहे थे तो इसमें गलत कुछ नहीं है. यहां तो लोग एक दूसरे के विपक्षी होने के बाद भी सम्मान करते हैं. वहां पर सिर्फ केक कट रहा था, न कि शराब की बोतलें खुल रही थीं और न ही बकरे कट रहे थे.

देहरादून: उधमसिंह नगर जिले की पुलिस क्राइम के ग्राफ को नीचे करने के बजाय बीजेपी नेताओं की वंदना करने में लगी हुई (police celebrate Rajesh Shukla birthday) है. जिसे जिले में 24 घंटे के भीतर ज्येष्ठ ब्लॉक की पत्नी और खनन कारोबारी की हत्या हो गई, वहां की पुलिस अपराधियों को पकड़ने के बजाय बीजेपी नेता का जन्मदिन मनाने में व्यस्त हैं. इतना ही नहीं, उत्तराखंड पुलिस के जवान वर्दी में बीजेपी नेता के पैर तक छू रहे (uttarakhand police men touching feet) है. ये बात ऐसे ही नहीं कही जा रही है, बल्कि इससे जुड़ा एक वीडियो सामने आया (Rajesh Shukla birthday Video) है.

दरअसल, जिस वायरल वीडियो की बात हो रही है, वो उधमसिंह नगर जिले की किच्छा विधानसभा के पूर्व बीजेपी विधायक राजेश शुक्ला का है. बताया जा रहा है कि 13 अक्टूबर को पूर्व बीजेपी विधायक राजेश शुक्ला का जन्मदिन था. जन्मदिन के मौके पर राजेश शुक्ला ने घर पर सत्संग का भी कार्यक्रम रखा था. इस कार्यक्रम में कुछ पुलिसकर्मी राजेश शुक्ला का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए केक लेकर पहुंचे थे. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने जो किया, उससे न सिर्फ खाकी के स्वाभिमान को ठेस पहुंची. बल्कि पुलिसकर्मी किस तरह रसूख के सामने झुकते है, ये भी सामने आया है.

'खादी' के आगे खाकी हो रहा था 'नतमस्तक'.
पढ़ें- काशीपुर फायरिंग का नया वीडियो, घायल दिखे पुलिसकर्मी, ये वीडियो यूपी पुलिस के खिलाफ बनेगा अहम सबूत!

वीडियो में साफ दिखर रहा है कि किस तरह से पुलिसकर्मी पूर्व बीजेपी विधायक राजेश शुक्ला के पैर छूकर उनका आशीर्वाद ले रहे हैं. वीडियो में पुलिसकर्मी पूर्व विधायक से केक काटने का अनुरोध करते हैं और उसके बाद सभी पुलिसकर्मी ताली बजाते हुए नेताजी को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. इतने में नेताजी कहते सुनाई देते हैं कि उनको शुगर की दिक्कत है, वो ये वह केक नहीं खाएंगे. इतने में पास में खड़ा ही पुलिसकर्मी कहता हुए दिखाई दे रहा है कि यह केक शुगर फ्री मंगवाया गया है.

इसके बाद राजेश शुक्ला अपने जन्मदिन के मौके पर उनसे केक खा लेते हैं और फिर उन्हीं में से एक पुलिसकर्मी नेता जी के पैर छूकर आशीर्वाद लेता है. एक पुलिसकर्मी को देख दूसरा पुलिसकर्मी भी ठीक वैसे ही पैर छूते हुए दिखाई दे रहा है. जैसा उसका साथी करता है.
पढ़ें- उत्तराखंड: काशीपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद, खनन कारोबारी की गोली मारकर हत्या

कांग्रेस ने घेरा: इसी वीडियो के वायरल होते ही कांग्रेस ने बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया है. कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा कि वर्दी पहने हुए यह पुलिसकर्मी क्या अपनी ड्यूटी भूल गए या फिर यह नेता जी की भक्ति में इतने लीन हो गए कि उन्होंने यह नहीं सोचा कि ऐसा करने से न केवल पुलिसकर्मियों की छवि पर दाग लगेगा. बल्कि उनके ऊपर भी सवाल खड़े होंगे. जब पुलिसकर्मी ही अपनी ड्यूटी भूलकर बीजेपी नेताओं की ड्यूटी में इस तरह से जी-हजूरी करेंगे तो अपराध और अपराधियों के हौसले तो बुलंद होंगे ही.

नेता जी को नहीं लगता गलत: वहीं, ईटीवी भारत ने इस मामले में पूर्व बीजेपी विधायक राजेश शुक्ला का पक्ष जानने के लिए फोन पर बातचीत की. पैर छूने वाली बात पर राजेश शुक्ला ने कहा कि अगर कोई छोटा या बड़ा किसी का सम्मान करता है तो किसी अन्य को भी आपत्ति नहीं होनी चाहिए. वहां पर कोई गलत काम नहीं हो रहा था. अगर वो पुलिसकर्मी मेरा सम्मान कर रहे थे तो इसमें गलत कुछ नहीं है. यहां तो लोग एक दूसरे के विपक्षी होने के बाद भी सम्मान करते हैं. वहां पर सिर्फ केक कट रहा था, न कि शराब की बोतलें खुल रही थीं और न ही बकरे कट रहे थे.

Last Updated : Oct 17, 2022, 7:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.