रुद्रपुर/लक्सर: हरिद्वार में कच्ची शराब (Haridwar Poisonous Liquor Scandal) से कई लोगों की मौत के बाद पुलिस एक्टिव हो गई है. उधम सिंह नगर जनपद में आज पुलिस ने विशेष अभियान (Campaign against raw liquor in Rudrapur) चलाकर रुद्रपुर सर्किल में 9 शराब तस्करों को गिरफ्तार (9 liquor smugglers arrested) किया गया. साथ ही 92 हजार लहन और 680 लीटर कच्ची शराब को जब्त भी किया गया. लक्सर कोतवाली पुलिस ने भी 90 लीटर कच्ची शराब के साथ 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया.
कप्तान के निर्देश पर आज सुबह से ही सभी थानों में कच्ची शराब को लेकर व्यापक अभियान चलाया जा रहा है. रुद्रपुर सर्किल में सुबह से अब तक अलग अलग थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा छापेमारी अभियान चला कर कच्ची शराब कब्जे में लेकर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है. रुद्रपुर, दिनेशपुर, पंतनगर,किच्छा, पुलभट्टा,सितारगंज नानकमता, खटीमा क्षेत्रों में व्यापक अभियान चला कर 9 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है.
वहीं, 23 भट्टियों को नष्ट कर 680 लीटर कच्ची शराब कब्जे में ली गई. साथ ही 92 हजार लीटर लहन नष्ट की गई. एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया एसएसपी के निर्देश पर आज सुबह से अभियान चलाया जा रहा है. आज भारी मात्रा में कच्ची शराब को कब्जे में लेते हुए लहन और भट्टियों को नष्ट किया गया है. अभियान आगे भी जारी रहेगा.
पढे़ं- पिथौरागढ़ में भारत-नेपाल बॉर्डर पर बादल फटा, पूरा गांव तबाह! एक शव बरामद
लक्सर में भी कार्रवाई जारी: रविवार को लक्सर कोतवाली पुलिस टीम ने छापेमारी अभियान चलाकर लक्सर क्षेत्र के अलग अलग इलाकों से 19 लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 90 लीटर अवैध कच्ची शराब भी बरामद हुई है. पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया.
लक्सर सीओ हेमेंद्र सिंह नेगी ने बताया गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. अवैध शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
हल्द्वानी में भी पुलिस का अभियान: वहीं चोरगलिया के जंगलों में कच्ची अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाते हुए पुलिस ने ई कच्ची शराब की भठ्ठियों को नष्ट किया है. इसके साथ ही मौके से हजारों लीटर लहन और कच्ची शराब को भी नष्ट किया है. इस दौरान पुलिस ने कच्ची शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं. मौके पर पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य भागने में कामयाब रहे.