ETV Bharat / state

किच्छा स्कूल बस हादसे के बाद शिक्षा विभाग सख्त, नियमों का उल्लंघन करने वाले निजी स्कूलों को नोटिस - Chief Education Officer Ramesh Chandra Arya

किच्छा स्थित सेंट पीटर स्कूल बस हादसे के बाद शिक्षा विभाग अब सख्त नजर आ रहा है. शिक्षा विभाग 6 जुलाई की जगह 5 जुलाई से स्कूल खोलने के मामले में निजी विद्यालयों को नोटिस भेजने की तैयारी कर रहा है, जिन विद्यालयों को एक दिन पहले यानी 5 जुलाई को खोला गया.

rudrapur
रुद्रपुर
author img

By

Published : Jul 7, 2022, 7:48 PM IST

रुद्रपुर: तय समय से एक दिन पहले स्कूल खोलने के मामले में शिक्षा विभाग अब सख्त हो गया है. विभाग ऐसे निजी विद्यालय को नोटिस (notice to private schools in uttarakhand) भेजने की तैयारी कर रहा है, जिसके द्वारा विभाग के निर्देशों का पालन नहीं किया गया है. किच्छा के सेंट पीटर स्कूल की बस हादसे (Kichha school bus accident) को लेकर शिक्षा विभाग ने मामले का संज्ञान लिया है.

दरअसल, शासन ने प्रदेश के सभी विद्यालयों को 6 जुलाई से खोलने के निर्देश दिए थे लेकिन जनपद के निजी विद्यालयों ने एक दिन पहले यानी की 5 जुलाई को स्कूल खोल दिए गए थे, जिसमे से किच्छा के सेंट पीटर स्कूल की बस का एक्सीडेंट हो गया था. अब शिक्षा विभाग सेंट पीटर स्कूल सहित तमाम स्कूलों को नोटिस भेजने की तैयारी कर रहा है. स्कूलों द्वारा नोटिस का जवाब सही नहीं दिया गया तो विभाग उन पर कानूनी कार्रवाई कर सकता है.

नियमों का उल्लंघन करने वाले निजी स्कूलों को नोटिस.

दरअसल, किच्छा में बच्चों को स्कूल ला रही सेंट पीटर स्कूल की बस हादसे का शिकार हुई थी, जिसमें आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए थे. तय तारीख से पहले किच्छा, रुद्रपुर सहित अन्य जगहों पर भी कुछ प्राइवेट स्कूलों के खुलने की जानकारी शिक्षा विभाग के अधिकारियों को मिली है.
पढ़ें- किच्छा में तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूल बस को मारी टक्कर, 6 बच्चे गंभीर घायल, 3 को फ्रैक्चर

मुख्य शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र आर्य (Chief Education Officer Ramesh Chandra Arya) ने बताया कि सेंट पीटर स्कूल को नोटिस भेजने के निर्देश बीईओ को दिए गए हैं. इसके अलावा सभी खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) को 5 जुलाई या उससे पहले खुले प्राइवेट स्कूलों को नोटिस भेजने और जवाब सही नहीं मिलने पर वैधानिक कार्रवाई करने का पत्र भी जारी कर दिया गया है.

रुद्रपुर: तय समय से एक दिन पहले स्कूल खोलने के मामले में शिक्षा विभाग अब सख्त हो गया है. विभाग ऐसे निजी विद्यालय को नोटिस (notice to private schools in uttarakhand) भेजने की तैयारी कर रहा है, जिसके द्वारा विभाग के निर्देशों का पालन नहीं किया गया है. किच्छा के सेंट पीटर स्कूल की बस हादसे (Kichha school bus accident) को लेकर शिक्षा विभाग ने मामले का संज्ञान लिया है.

दरअसल, शासन ने प्रदेश के सभी विद्यालयों को 6 जुलाई से खोलने के निर्देश दिए थे लेकिन जनपद के निजी विद्यालयों ने एक दिन पहले यानी की 5 जुलाई को स्कूल खोल दिए गए थे, जिसमे से किच्छा के सेंट पीटर स्कूल की बस का एक्सीडेंट हो गया था. अब शिक्षा विभाग सेंट पीटर स्कूल सहित तमाम स्कूलों को नोटिस भेजने की तैयारी कर रहा है. स्कूलों द्वारा नोटिस का जवाब सही नहीं दिया गया तो विभाग उन पर कानूनी कार्रवाई कर सकता है.

नियमों का उल्लंघन करने वाले निजी स्कूलों को नोटिस.

दरअसल, किच्छा में बच्चों को स्कूल ला रही सेंट पीटर स्कूल की बस हादसे का शिकार हुई थी, जिसमें आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए थे. तय तारीख से पहले किच्छा, रुद्रपुर सहित अन्य जगहों पर भी कुछ प्राइवेट स्कूलों के खुलने की जानकारी शिक्षा विभाग के अधिकारियों को मिली है.
पढ़ें- किच्छा में तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूल बस को मारी टक्कर, 6 बच्चे गंभीर घायल, 3 को फ्रैक्चर

मुख्य शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र आर्य (Chief Education Officer Ramesh Chandra Arya) ने बताया कि सेंट पीटर स्कूल को नोटिस भेजने के निर्देश बीईओ को दिए गए हैं. इसके अलावा सभी खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) को 5 जुलाई या उससे पहले खुले प्राइवेट स्कूलों को नोटिस भेजने और जवाब सही नहीं मिलने पर वैधानिक कार्रवाई करने का पत्र भी जारी कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.