काशीपुर: प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी सरकार के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने काशीपुर क्षेत्र के विकास के लिये करोड़ों की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया. जिसके अंतर्गत लोक निर्माण विभाग, पर्यटन, सिंचाई, लघु सिंचाई, संस्कृति, जलागम प्रबन्धन एवं भारत-नेपाल उत्तराखंड नदी परियोजना सम्मिलित है. इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और जनपद स्तर पर अधिकारियों के साथ बैठक की.
दो से अधिक संतान वाले भी लड़ सकेंगे चुनाव: काशीपुर में चैती चौराहे के पास स्थित ब्लॉक सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ऊधम सिंह नगर जिले के विकास के लिए 35 करोड़ 48 लाख 38 हजार रुपए की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. जिसमें लोक निर्माण विभाग, पंचायती राज विभाग, सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई विभाग के अंतर्गत उन्होंने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ एक बैठक भी आयोजित की. वहीं इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत में अब दो से अधिक संतान वाले लोग भी चुनाव लड़ सकते हैं. 25 जुलाई 2019 से पूर्व जिनकी दो से अधिक संतानें हैं वह अब चुनाव लड़ सकते हैं.
जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के सीधे चुनाव लड़ने के बारे में उन्होंने कहा कि इसके लिए केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया गया है. जिस पर जल्द ही संविधान में संशोधन कर हमारी मांगों को पूरा किया जाएगा. हमने कहा है कि जिस तरह से मेयर के चुनाव का अधिकार राज्य को मिला है. जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के प्रत्यक्ष चुनाव का अधिकार राज्य सरकार को दे दिया जाए.
यह भी पढ़ें: सीएम हेल्पलाइन के लिए सक्षम अधिकारियों का तय होगा उत्तरदायित्व, हर महीने मुख्यमंत्री खुद करेंगे समीक्षा
काशीपुर के विकास में नहीं होगी कोई कमी: वहीं स्वयं सहायता समूह अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कार्य क्षमता एवं दक्ष अभिवृद्धि के लिए केंद्र सरकार के द्वारा वर्ष 2023-24 के लिये 242 करोड़ रुपए स्वीकृत हुये. जिसके लिये उन्होंने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि निश्चित ही हम उनके निर्देशों के अनुरूप कार्य करेंगे. 29 विषय पंचायतों को समर्पित करेंगे, जिससे पंचायतें मजबूत होंगी. उन्होंने कहा जब हमारे गांव मजबूत होंगे तथा पंचायतें मजबूत होंगी तो हमारा देश भी मजबूत होगा. काशीपुर के विकास के बारे में उन्होंने कहा देवभूमि उत्तराखंड में 3 काशी हैं. जिसमें उत्तरकाशी, गुप्तकाशी और काशीपुर सम्मिलित है. काशीपुर के विकास में निश्चित रूप से कोई कमी नहीं रखी जाएगी. काशीपुर में द्रोणा सागर की धनराशि अवमुक्त कर दी गई है, तो वहीं बाजपुर रोड पर रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास की तैयारी की जा रही है.