खटीमा: उधम सिंह नगर के सीमांत तहसील क्षेत्र खटीमा में नेपाल सीमा के पास बना शारदा सागर डैम, जोकि उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अंतर्गत आता है इस बार UP सिंचाई विभाग द्वारा इसमें 6.25 फुट तक पानी भरा जाना है. इससे UP के 7 जिलों में 3 लाख पच्चीस हजार एकड़ भूमि को सिंचाई हेतु पानी मिल सकेगा. विभाग ने शारदा सागर डैम की जमीन पर अवैध रूप से बसे 300 परिवारों को जमीन खाली करने का नोटिस भेजा है.
दरअसल उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग द्वारा शारदा सागर डैम में 6.25 फुट पानी भरा जाना है. ये पानी फसल की सिंचाई करने के लिए UP के 7 जिलों को पहुंचाया जाना है. लेकिन करीब 300 परिवारों ने शारदा सागर डैम की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है. ऐसे में UP के सिंचाई विभाग की ओर से इन परिवारों को जमीन खाली करने का नोटिस दिया गया है. दरअसल उत्तराखंड के खटीमा तहसील के 300 परिवारों ने UP के सिंचाई विभाग के अधीन शारदा सागर डैम की जमीन पर पिछले 30 सालों से कब्जा कर रखा है. ऐसे में अब इन परिवारों पर खतरा मंडराने लगा है.
ये भी पढ़ें: शांतिकुंज भगदड़ मामले में हाईकोर्ट सख्त, प्रणव पांड्या की बढ़ी मुश्किलें
वहीं, UP के सिंचाई विभाग के अधिकारियों का कहना है कि चंपावत के बनबसा से यूपी के सीतापुर तक शारदा नहर सिंचाई के लिए बनी है. इस नहर में पानी खटीमा में बने शारदा सागर डैम से आता है. शारदा सागर डैम से पानी नहर में छोड़ा जाता है, जिससे यूपी के पीलीभीत, हरदोई, शाहजहांपुर, उन्नाव, लखनऊ और सीतापुर सहित 7 जिलों की लगभग 3 लाख पच्चीस हजार एकड़ भूमि की सिंचाई की जाती है. इसलिए अक्टूबर से नवंबर तक शारदा सागर डैम में 6.25 फुट तक पानी भरा जाना है. जनवरी से यूपी में सिंचाई के लिए शारदा नहर में पानी छोड़ा जाएगा. ऐसे में डैम के पास अवैध रूप से रह रहे 300 परिवारों को वहां से हटने का नोटिस दिया गया था और अब मुनादी कराई जा रही है.