बाजपुर: लॉकडाउन में देश के अलग-अलग कोनों से कई तस्वीरें सामने आ रही हैं. इनमें जहां कुछ तस्वीरें मन को सुकून देने वाली हैं तो वहीं कुछ तस्वीरें ऐसी भी है जो मन को विचलित करती हैं. ऐसा ही एक मामला उधम सिंह नगर से सामने आया है, जहां एक बेबस मां लॉकडाउन के शिकंजे में फंसे अपने बेटे की घर वापसी की गुहार लगा रही है. वहीं दूसरा मामला हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले का है जहां जिले के 20 मजदूर फंसे हुए हैं. ये लोग भी घर वापसी को लेकर लगातार मदद की आस लगाये बैठे हैं.
ये मामला तब सामने आया जब सऊदी अरब में फंसे 180 भारतीयों ने वीडियो बना कर वायरल किया था. तब से ये बेबस मां अपने बेटे के इंतजार में है. ये सभी लोग भारत के अलग-अलग राज्यों उत्तराखंड, यूपी, बिहार, झारखंड, तमिलनाडु, केरला से एक्सिस इंस्पेक्शन कंपनी के द्वारा ऑयल रिफाइनरी शटडाउन वर्क के लिए सऊदी विजिट वीजा पर 3 महीने के लिए गए थे. सऊदी अरब में भी कोरोना महामारी से बचने के लिए लॉकडाउन किया गया. तब से ही ये वहां फंसे हुए हैं. तब से एक बेबस मां लगातार अपने बेटे की घर वापस की उम्मीद लगाये बैठी है.
पढ़ें- क्या क्वारंटाइन शख्स की पत्नी होना गुनाह? अस्पताल में घंटों तड़पती रही प्रेग्नेंट महिला
ईटीवी भारत से खास बातचीत में सऊदी में फंसे अनीश ने बताया कि उनका काम और वीजा दोनों ही समाप्त हो गया है. जिसके कारण उन्हें शहर के बाहर एक कैम्प में रहना पड़ रहा है. अनीश ने बताया कि यहां फंसे सभी 180 लोग स्वस्थ हैं. एक महीने पहले कंपनी के द्वारा भारतीय दूतावास में भारत वापसी के लिए सभी का पंजीकरण करवाया जा चुका है, मगर भारत सरकार के अनुमति न मिलने के कारण दूतावास फ्लाइट व्यवस्था सहायता करने में असमर्थ है.
पढ़ें-बारिश और ओलावृष्टि से आलू में लगा झुलसा रोग, किसान मायूस
वहीं उधम सिंह नगर के किच्छा के गऊघाट के रहने वाले 20 मजदूर हिमाचल में फंसे हैं. इन मजदूरों ने भी वीडियो बनाकर मदद की गुहार लगाई है. वायरल हो रहे वीडियो में ये लोग भोजन आदि की समस्या के बारे में बता रहे हैं. हर बीतते दिन के साथ इनका जीवन और कठिन हो रहा है.