रुद्रपुर: जिला प्रशासन ने रुद्रपुर और बाजपुर में लगे तीन दिनों के लॉकडाउन को गुरुवार देर रात से हटा दिया है. इस दौरान एडीएम जगदीश चंद कांडपाल ने कहा कि लोगों द्वारा लॉकडाउन का पूर्ण रूप से पालन किया गया है. उन्होंने लोगों से सरकार की गाइडलाइन और सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की.
ऊधमसिंह नगर जिले में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती मामलों को देखते हुए रुद्रपुर और बाजपुर क्षेत्र में 13 जुलाई से 72 घंटे का संपूर्ण लॉकडाउन किया गया था. जो गुरुवार रात 12 बजे समाप्त हो गया है. जिसके बाद रुद्रपुर और बाजपुर क्षेत्र से लॉकडाउन हटा दिया गया है.
पढ़ें: उत्तराखंड हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश बनेंगे न्यायमूर्ति रवि विजय कुमार मलिमथ
एडीएम जगदीश चंद्र कांडपाल ने बताया कि इस 72 घंटे की अवधि में प्रशासन ने शहर को सैनिटाइज कराया. जिससे कोरोना संक्रमण के दायरे को कम किया जा सके. उन्होंने इस लॉकडाउन का बेहतर तरीके से पालन करने के लिए जनता का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करने से ही कोरोना संक्रमण को कम किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि रुद्रपुर और बाजपुर में पहले की तरह सुबह सात से रात आठ बजे तक बाजार खुल सकेंगे. उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है.