काशीपुर: सुल्तानपुर पट्टी के ग्राम पिपलिया के पास एक अनियंत्रित ट्रैक्टर एक पेट्रोल पंप में जा घुसा. ट्रैक्टर की टक्कर से पेट्रोल और डीजल की मशीनें क्षतिग्रस्त हो गईं. गनीमत रही कि किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई.
सुल्तानपुर पट्टी के पास पिपलिया गांव में पूरन प्रसाद एंड कंपनी के नाम से इंडियन ऑयल का पेट्रोल पंप है. तेज गति से आ रहा ट्रैक्टर पेट्रोल पंप में जा घुसा जिससे पंप में लगी पेट्रोल और डीजल की मशीनें क्षतिग्रस्त हो गईं. गनीमत रही कि इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर काम कर रहे कर्मचारियों को कोई नुकसान नहीं हुआ.
पढ़ें: वायु प्रदूषण रोकने के लिए खूबसूरत कारों के बजाय चलाएं साइकिल : सीजेआई
पेट्रोल पंप पर कार्यरत प्रत्यक्षदर्शी कर्मचारियों के मुताबिक पेट्रोल पंप पर अचानक तेजी से आ रहे ट्रैक्टर को देखकर वह घबरा गए. देखते ही देखते ट्रैक्टर पेट्रोल और डीजल की मशीनों के फाउंडेशन पर चढ़ गया. गनीमत रही कि मौके पर मौजूद दोनों ही पेट्रोल पंप कर्मचारी बाल-बाल बच गए.