ETV Bharat / state

बेकाबू कंटेनर ने बाइक सवार दंपति को रौंदा, देखें दिल दहलाने वाला वीडियो - Dayanand died in a road accident

बाइक सवार दंपति को कंटेनर द्वारा रौंदने का वीडियो तेजी वायरल हो रहा है. हालांकि वीडियो 27 अप्रैल का बताया जा रहा है. मामले में पुलिस केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

road accident
बेकाबू कंटेनर ने बाइक सवार दंपत्ति को रौदा
author img

By

Published : May 4, 2021, 3:46 PM IST

Updated : May 5, 2021, 9:07 AM IST

रुद्रपुर: बाइक सवार दंपति को तेज रफ्तार कंटेनर ने रौंद दिया है. जिसका सीसीटीवी फुटेज वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो देख आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. हालांकि वीडियो 27 अप्रैल का है. घटना में पति दयानंद की मौके पर ही मौत हो जाती है. जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर ट्रक को कब्जे में ले लिया था.

बेकाबू कंटेनर ने बाइक सवार दंपति को रौंदा

उधम सिंह नगर जनपद के पुलभट्टा थाने के पास एक कंटेनर चालक द्वारा बाइक सवार दंपति को कुचलने का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, बाइक सवार दंपति बहेड़ी से किच्छा की तरफ आ रहे थे. इसी दौरान किच्छा से पुलभट्टा की तरफ तेजी से जा रहे कंटेनर ने उन्हें रौंद दिया.

सड़क हादसा देख थाने की पुलिस सहित आस-पास के लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे. आनन- फानन में लोगों की मदद से पास के अस्पताल में ले जाया गया. जहां डॉक्टरों की टीम ने पति दयानंद को मृत घोषित कर दिया. जबकि घायल पत्नी सुनीता देवी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था. जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : मारपीट के बाद पति ने पत्नी को घर से बाहर निकाला, दो बच्चियों संग पत्नी ने दी जान

पुलिस ने मृतक के भतीजे विपिन कुमार की तहरीर पर जांच में जुट गई है. तहरीर में कहा गया है कि दयानन्द और उनकी पत्नी सुनीता मूल रूप से कृष्णा कॉलोनी खीरी के रहने वाले हैं. दयानन्द सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करते थे. बीते 27 अप्रैल की दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे वह रुद्रपुर की ओर जा रहे थे. तभी पुलभट्टा थाने के पास तेज रफ्तार ट्रक ने खड़ी मोटरसाइकिल पर जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें दयानंद की मौत हो गई. जबकि उनकी पत्नी सुनीता गंभीर रूप से घायल हो गईं.

एसओ पुलभट्टा विनोद जोशी ने बताया कि मृतक के भतीजे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दिया था. कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया था. कंटेनर को कब्जे में लेते हुए सीज कर दिया गया है. घायल महिला की स्थिति खतरे से बाहर है.

रुद्रपुर: बाइक सवार दंपति को तेज रफ्तार कंटेनर ने रौंद दिया है. जिसका सीसीटीवी फुटेज वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो देख आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. हालांकि वीडियो 27 अप्रैल का है. घटना में पति दयानंद की मौके पर ही मौत हो जाती है. जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर ट्रक को कब्जे में ले लिया था.

बेकाबू कंटेनर ने बाइक सवार दंपति को रौंदा

उधम सिंह नगर जनपद के पुलभट्टा थाने के पास एक कंटेनर चालक द्वारा बाइक सवार दंपति को कुचलने का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, बाइक सवार दंपति बहेड़ी से किच्छा की तरफ आ रहे थे. इसी दौरान किच्छा से पुलभट्टा की तरफ तेजी से जा रहे कंटेनर ने उन्हें रौंद दिया.

सड़क हादसा देख थाने की पुलिस सहित आस-पास के लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे. आनन- फानन में लोगों की मदद से पास के अस्पताल में ले जाया गया. जहां डॉक्टरों की टीम ने पति दयानंद को मृत घोषित कर दिया. जबकि घायल पत्नी सुनीता देवी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था. जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : मारपीट के बाद पति ने पत्नी को घर से बाहर निकाला, दो बच्चियों संग पत्नी ने दी जान

पुलिस ने मृतक के भतीजे विपिन कुमार की तहरीर पर जांच में जुट गई है. तहरीर में कहा गया है कि दयानन्द और उनकी पत्नी सुनीता मूल रूप से कृष्णा कॉलोनी खीरी के रहने वाले हैं. दयानन्द सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करते थे. बीते 27 अप्रैल की दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे वह रुद्रपुर की ओर जा रहे थे. तभी पुलभट्टा थाने के पास तेज रफ्तार ट्रक ने खड़ी मोटरसाइकिल पर जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें दयानंद की मौत हो गई. जबकि उनकी पत्नी सुनीता गंभीर रूप से घायल हो गईं.

एसओ पुलभट्टा विनोद जोशी ने बताया कि मृतक के भतीजे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दिया था. कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया था. कंटेनर को कब्जे में लेते हुए सीज कर दिया गया है. घायल महिला की स्थिति खतरे से बाहर है.

Last Updated : May 5, 2021, 9:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.