रुद्रपुर: ड्यूटी से नदारत सिडकुल चौकी इंचार्ज को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है. कुछ दिन पहले एसओ पन्तनगर द्वारा उनकी रात्रि ड्यूटी थाना पन्तनगर में लगाई गई थी, जिसमें वह अनुपस्थित पाए गए थे.
दरअसल, थाना पन्तनगर में फोर्स न होने के चलते एसओ मदन मोहन जोशी ने थाना पन्तनगर में चौकी इंचार्ज की रात्रि ड्यूटी लगाई गई थी. लेकिन चौकी इंचार्ज रात्रि ड्यूटी से नदारत रहे. जिसके बाद एसओ ने चौकी इंचार्ज की रिपोर्ट बना कर उच्च अधिकारियों को सौंपी. एसओ की रिपोर्ट के आधार पर सिडकुल चौकी इंचार्ज अनिल उपाध्याय को एसएसपी दलीप सिंह कुंवर द्वारा सस्पेंड कर दिया गया है.
पढ़ें- भारत बायोटेक की कोवैक्सिन को मिली आपात उपयोग की मंजूरी
इसके साथ ही एसएसपी डीएस कुंवर ने जिले के सभी पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायत दी है कि अगर कोई भी पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान लापरवाही करता हुआ पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.