ETV Bharat / state

उधमसिंह नगर के ACMO के साथ काशीपुर के अस्पताल में मारपीट, 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

author img

By

Published : Jan 3, 2023, 2:35 PM IST

Updated : Jan 3, 2023, 3:15 PM IST

काशीपुर में निजी अस्पताल की नर्स और स्टाफ ने एसीएमओ के साथ अभद्रता कर मारपीट की. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने एसीएमओ को अस्पताल से सुरक्षित बाहर निकाला. एसीएमओ की तहरीर पर पुलिस ने स्टाफ नर्स समेत 8-10 अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
उधमसिंह नगर के ACMO के साथ काशीपुर में मारपीट

काशीपुरः उधमसिंह नगर जिले के एसीएमओ (extracorporeal membrane oxygenation) के साथ काशीपुर के प्राइवेट अस्पताल के स्टाफ द्वारा अभद्रता व मारपीट करने का मामला सामने आया है. घटना काशीपुर के श्री कृष्णा हॉस्पिटल की है. घटना के बाद एसीएमओ ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

घटना के मुताबिक, एक प्राइवेट अस्पताल में एसीएमओ की पत्नी व पुत्र का इलाज चल रहा था. आरोप है कि वहां अस्पताल स्टाफ द्वारा ACMO डॉ. तपन शर्मा के साथ मारपीट की गई. इसके बाद देर रात ही ACMO ने पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों को मामले की सूचना दी. सूचना देने के बाद हरकत में आई पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और आगे की कार्रवाई शुरू की.
ये भी पढ़ेंः तीसरी मंजिल से गिरकर हुई थी होटल कर्मचारी की मौत, ऐसे खुला राज

डॉक्टर तपन सिन्हा ने तहरीर में क्या लिखा: उधम सिंह नगर जिले के एसीएमओ डॉ. तपन शर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि बीती दो जनवरी को उन्होंने अपनी पत्नी डॉक्टर मनु शर्मा एवं पुत्र अक्षांश शर्मा को सांस के रोग के उपचार के लिए काशीपुर के श्री कृष्णा अस्पताल में दोपहर में भर्ती कराया था. वहां उनकी पत्नी का सीटी स्कैन व बेटे का एक्स-रे कराकर उपचार प्रारम्भ किया गया. देर रात जब वह घर से खाना लेकर हास्पिटल गये तो ड्यूटी पर तैनात नर्स द्वारा उनकी पत्नी को एक इन्जेक्शन लगाया गया. जिसके बाद उनकी पत्नी बेहोश होकर फर्श पर गिर गयीं.

इंजेक्शन से बेहोश हुई एसीएमओ की पत्नी: आनन फानन में उन्होंने अपने पुत्रों की सहायता से पत्नी को बेड पर उठा कर सीपीआर दिया. काफी देर बाद उन्हें होश आया. इसी बीच अचानक ही सम्बन्धित स्टाफ नर्स के साथ आठ-दस व्यक्ति कक्ष में आये व उनके साथ अभद्रता व गाली गलौज व मारपीट करने लगे. जिसका उनके व उनके पुत्रों द्वारा मोबाइल से वीडियो बनाने का प्रयास किया गया. हमला करने वालों द्वारा वीडियो बनाने का प्रयास असफल किया जाने लगा. इसके बाद डॉक्टर तपन शर्मा ने इसकी सूचना तुरंत एसएसपी उधम सिंह नगर और स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ और काशीपुर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को फोन पर दी.

10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज: इसके बाद हरकत में आई पुलिस आनन-फानन में श्री कृष्णा हॉस्पिटल पहुंची. बमुश्किल डॉक्टर तपन शर्मा और उनके परिवार को अपने साथ वहां से ले आए. जिले के अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के साथ हुई इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों में रोष व्याप्त है. वहीं डॉक्टर तपन शर्मा के द्वारा पुलिस में तहरीर दी गई है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने 8 से 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है.

उधमसिंह नगर के ACMO के साथ काशीपुर में मारपीट

काशीपुरः उधमसिंह नगर जिले के एसीएमओ (extracorporeal membrane oxygenation) के साथ काशीपुर के प्राइवेट अस्पताल के स्टाफ द्वारा अभद्रता व मारपीट करने का मामला सामने आया है. घटना काशीपुर के श्री कृष्णा हॉस्पिटल की है. घटना के बाद एसीएमओ ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

घटना के मुताबिक, एक प्राइवेट अस्पताल में एसीएमओ की पत्नी व पुत्र का इलाज चल रहा था. आरोप है कि वहां अस्पताल स्टाफ द्वारा ACMO डॉ. तपन शर्मा के साथ मारपीट की गई. इसके बाद देर रात ही ACMO ने पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों को मामले की सूचना दी. सूचना देने के बाद हरकत में आई पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और आगे की कार्रवाई शुरू की.
ये भी पढ़ेंः तीसरी मंजिल से गिरकर हुई थी होटल कर्मचारी की मौत, ऐसे खुला राज

डॉक्टर तपन सिन्हा ने तहरीर में क्या लिखा: उधम सिंह नगर जिले के एसीएमओ डॉ. तपन शर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि बीती दो जनवरी को उन्होंने अपनी पत्नी डॉक्टर मनु शर्मा एवं पुत्र अक्षांश शर्मा को सांस के रोग के उपचार के लिए काशीपुर के श्री कृष्णा अस्पताल में दोपहर में भर्ती कराया था. वहां उनकी पत्नी का सीटी स्कैन व बेटे का एक्स-रे कराकर उपचार प्रारम्भ किया गया. देर रात जब वह घर से खाना लेकर हास्पिटल गये तो ड्यूटी पर तैनात नर्स द्वारा उनकी पत्नी को एक इन्जेक्शन लगाया गया. जिसके बाद उनकी पत्नी बेहोश होकर फर्श पर गिर गयीं.

इंजेक्शन से बेहोश हुई एसीएमओ की पत्नी: आनन फानन में उन्होंने अपने पुत्रों की सहायता से पत्नी को बेड पर उठा कर सीपीआर दिया. काफी देर बाद उन्हें होश आया. इसी बीच अचानक ही सम्बन्धित स्टाफ नर्स के साथ आठ-दस व्यक्ति कक्ष में आये व उनके साथ अभद्रता व गाली गलौज व मारपीट करने लगे. जिसका उनके व उनके पुत्रों द्वारा मोबाइल से वीडियो बनाने का प्रयास किया गया. हमला करने वालों द्वारा वीडियो बनाने का प्रयास असफल किया जाने लगा. इसके बाद डॉक्टर तपन शर्मा ने इसकी सूचना तुरंत एसएसपी उधम सिंह नगर और स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ और काशीपुर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को फोन पर दी.

10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज: इसके बाद हरकत में आई पुलिस आनन-फानन में श्री कृष्णा हॉस्पिटल पहुंची. बमुश्किल डॉक्टर तपन शर्मा और उनके परिवार को अपने साथ वहां से ले आए. जिले के अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के साथ हुई इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों में रोष व्याप्त है. वहीं डॉक्टर तपन शर्मा के द्वारा पुलिस में तहरीर दी गई है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने 8 से 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है.

Last Updated : Jan 3, 2023, 3:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.