उधम सिंह नगर: पुलिस ने अपराध पर लगाम लगाने को लेकर नई पहल शुरू की है. इसमें जिले में प्रत्येक पुलिस कर्मचारी अपने 10 मित्र बनाएंगे जो अपने-अपने क्षेत्रों की गतिविधियों पर नजर रखेंगे. संबंधित पुलिस कर्मचारी और अधिकारियों को सूचनाएं भी देंगे. जिले के 2257 लोगों को सारथी बनाया गया है. डीआईजी कुमाऊं जगत राम जोशी ने इसका शुभारम्भ किया.
बता दें कि जिले में बढ़ते अपराध को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने जिले में नई पहल शुरू की है. जनता के साथ मिलकर पुलिसिंग करने को लेकर रुद्रपुर सर्किल के 12 थानों में 802 सारथियों का चयन किया गया है. इस दौरान विधायक राजकुमार ठुकराल और 46वीं वाहनी के कमांडेंट सुखवीर सिंह मौजूद रहे. डीआईजी जगत राम जोशी ने सारथियों को परिचय पत्र वितरित किया.
जिले में 20 लाख की आबादी है लेकिन सिर्फ दो हजार पुलिस फोर्स. इसी बात को ध्यान में रखते हुए जिले से 2257 सारथियों का चयन किया गया है. इसमें रुद्रपुर सर्किल के 9 थाना क्षेत्रों में 802 जबकि काशीपुर सर्किल में 8 थाना क्षेत्रों में 1455 सारथियों का चयन किया गया है.
ये भी पढ़ें: प्रदूषण से हैं परेशान और सांस लेने में हो रही दिक्कत तो इस बार से खरीदें ऑक्सीजन
डीआईजी जगत राम जोशी ने बताया कि उन्होंने प्रत्येक पुलिस कर्मचारी को निर्देश दिए हैं कि वे 10 लोगों को अपना मित्र बनायें ताकि जरूरत के समय वह 10 दोस्त उनके साथ खड़े रहें और क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को दे सकें. उन्होंने कहा कि जिस किसी सारथी से पुलिस को सूचना दी जाएगी उसपर अधिकारी तत्काल कार्रवाई करेंगे.