रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के परिणाम देर रात तक आने शुरू हो गए थे. जिसमें सबसे पहले ग्राम प्रधान, बीडीसी मेंबर और कई जिला पंचायत सदस्यों के रिजल्ट घोषित कर दिये गये. हालांकि अभी भी कई सीटों के परिणाम आने बाकी हैं.
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए बीते रोज सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई थी. जिसके बाद जिले के 7 ब्लाकों की 376 ग्राम सभाओं के ग्राम प्रधानों के नतीजे सामने आ गये हैं. जिसके बाद 273 क्षेत्र पंचायत के विजय प्रत्याशियों के नामों की भी घोषणा कर दी गई.
पढे़ं- NIT श्रीनगर में उत्तराखंड को मिलेगी 50 प्रतिशत सीटें, हरदा को भी दिया करारा जवाब
जिले में 35 जिला पंचायत सदस्यों की सीटों पर मतदान हुआ था. जिसमें से अबतक 17 सीटों पर विजय प्रत्याशियों के नामों की घोषणा हो चुकी है. वहीं 18 पदों पर प्रत्याशियों के लिए डाले गये वोटों की मतगणना चल रही है.