ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव परिणाम: जिला पंचायत सदस्यों की 35 सीटों में से 17 पर परिणाम घोषित, 18 पर मतगणना जारी

उधमसिंह नगर जिले में पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है. जिसमें ग्राम प्रधान और जिला पंचायत सदस्यों की सीटों पर रिजल्ट आ चुके हैं. वहीं जिला पंचायत सदस्यों की 35 सीटों में से अबतक कुल 17 सीटों पर परिणाम घोषित हुए हैं.

उत्तराखंड पंचायत चुनाव
author img

By

Published : Oct 22, 2019, 12:59 PM IST

रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के परिणाम देर रात तक आने शुरू हो गए थे. जिसमें सबसे पहले ग्राम प्रधान, बीडीसी मेंबर और कई जिला पंचायत सदस्यों के रिजल्ट घोषित कर दिये गये. हालांकि अभी भी कई सीटों के परिणाम आने बाकी हैं.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए बीते रोज सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई थी. जिसके बाद जिले के 7 ब्लाकों की 376 ग्राम सभाओं के ग्राम प्रधानों के नतीजे सामने आ गये हैं. जिसके बाद 273 क्षेत्र पंचायत के विजय प्रत्याशियों के नामों की भी घोषणा कर दी गई.

पढे़ं- NIT श्रीनगर में उत्तराखंड को मिलेगी 50 प्रतिशत सीटें, हरदा को भी दिया करारा जवाब

जिले में 35 जिला पंचायत सदस्यों की सीटों पर मतदान हुआ था. जिसमें से अबतक 17 सीटों पर विजय प्रत्याशियों के नामों की घोषणा हो चुकी है. वहीं 18 पदों पर प्रत्याशियों के लिए डाले गये वोटों की मतगणना चल रही है.

रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के परिणाम देर रात तक आने शुरू हो गए थे. जिसमें सबसे पहले ग्राम प्रधान, बीडीसी मेंबर और कई जिला पंचायत सदस्यों के रिजल्ट घोषित कर दिये गये. हालांकि अभी भी कई सीटों के परिणाम आने बाकी हैं.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए बीते रोज सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई थी. जिसके बाद जिले के 7 ब्लाकों की 376 ग्राम सभाओं के ग्राम प्रधानों के नतीजे सामने आ गये हैं. जिसके बाद 273 क्षेत्र पंचायत के विजय प्रत्याशियों के नामों की भी घोषणा कर दी गई.

पढे़ं- NIT श्रीनगर में उत्तराखंड को मिलेगी 50 प्रतिशत सीटें, हरदा को भी दिया करारा जवाब

जिले में 35 जिला पंचायत सदस्यों की सीटों पर मतदान हुआ था. जिसमें से अबतक 17 सीटों पर विजय प्रत्याशियों के नामों की घोषणा हो चुकी है. वहीं 18 पदों पर प्रत्याशियों के लिए डाले गये वोटों की मतगणना चल रही है.

Intro:एंकर - पंचायत चुनाव की मतगणना के परिणाम देर रात तक आने शुरू हो गए थे जिसमें सबसे पहले ग्राम प्रधान बीडीसी मेंबर और देर रात तक कई जिला पंचायत सदस्यों के परिणाम घोषित कर दिए थे हालांकि अभी भी कई सीटों के परिणाम आने बाकी है कल सुबह 8:00 बजे से शुरू हुई मतगणना के दौरान प्रत्याशियों के समर्थक मतगणना स्थल के बाहर डटे रहे इस दौरान प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच काफी उत्साह देखने को भी मिला।

Body:वीओ -त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए कल यानी कि 21 अक्टूबर को सुबह 8:00 बजे से मतगणना प्रारंभ हो गई थी जिसके बाद जिले के 7 ब्लाकों की 376 ग्राम सभाओं के ग्राम प्रधानों के नतीजे आये जिसके बाद 273 क्षेत्र पंचायत के प्रत्यासियो के विजय की घोषणा की गयी। रुद्रपुर ब्लाक के चार प्रतियासियो के पाचवे ओर छटे चरण की मतगणना देर रात लगभग 4 बजे पूरी हो पाई जिसके बाद सुबह 5 बजे ब्लाक की 4 सीटों पर विजय प्रतियासियो की घोषणा की है। जिसमे से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष की बहू रेनू गंगवार द्वारा सबसे बड़ी जीत हासिल की है। उन्होंने 9585 वोट से जीत दर्ज की है। जिले की 35 सीटों पर अब तक 17 सीटो पर विजय प्रतियासी के नाम की घोषणा हो चुकी है। उधम सिंह नगर जिले की 35 जिला पंचायत सदस्यों में से 17 प्रत्यासियो की जीत, 18 प्रत्यासियो की मतगणना जारी। कौन कहा से बना जिला पंचायत सदस्य देखे लिस्ट
1 - खेमपुर - सुमन सिंह - 4309
2 - प्रतापपुर - दीपा देवी - 561
3 - पत रामपुर - मीना रानी - 3151
4 - राजपुर - सतीश कुमार - 1568
5 - नकहा - दुर्गेश कुमार - 518
6 - लालपुर - हरविंदर कौर - 659
7 - गोविंद नगर - अनिमा - 1358
8 - खानपुर पूर्व - अमिता विश्वास - 4702
9 - बरीराई - कमला देवी - 1716
10 - कुरैया - कुलदीप कौर - 3028
11 - गदरपुर - परमजीत कौर - 1015
12 - बरा - रेनू गंगवार - 9585
13 - खटोला - त्रिनाथ विस्वास - 4387
14 - गुरुग्राम - उत्तम आचार्य - 754
15 - नारायणपुर - सद्दाम - 391
16 - नकुलिया - उदय सिंह - 783
17 - डोहर - वीर सिंग - 88Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.