ETV Bharat / state

स्कूटर-ऑटो के नंबर पर चल रहे खनिज ढोने वाले ट्रक, DM ने भेजा नोटिस - कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी

उधम सिंह नगर में खनन माफियाओं का खेल जारी है. पहाड़ी जनपदों में संचालित पट्टों से स्टोन क्रशर लाया गया उपखनिज सिर्फ कागजों में दर्ज हैं. क्योंकि इन उपखनिज को जिन वाहनों से लाया, उसकी जांच करने पर वाहनों के नंबर जेसीबी, ऑटो, कार और स्कूटर के पाए गए. जिसके बाद डीएम ने बाजपुर के कई स्टोन क्रशर को नोटिस भेजा है.

DM sent notice to many stone crushers of Bajpur
डीएम ने स्टोन क्रशरों को भेजा नोटिस
author img

By

Published : Jun 12, 2022, 3:48 PM IST

Updated : Jun 12, 2022, 5:28 PM IST

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जिले में खनन का खेल बदस्तूर जारी है. आलम ये है की पहाड़ी जनपदों में संचालित पट्टो से बाजपुर स्थित स्टोन क्रशर तक उपखनिज लाने के लिए जिस वाहनों का प्रयोग किया जा रहा है, जांच में उसका नंबर टेंपो, कार, जेसीबी और स्कूटर का पाया गया है. वहीं, जांच में कई वाहनों के नंबर फर्जी भी पाए गए हैं. जिसके बाद जिला प्रशासन ने स्टोन क्रशर को नोटिस जारी किया है.

जिले में किस तरह से अवैध खनन का खेल खेला जा रहा है, इसकी बानगी बाजपुर में देखने को मिल रही है. जहां पर खनन माफियाओं ने चोरी का नया तरीका खोज निकाला है. कुछ समय पूर्व पिथौरागढ़ जिले के पट्टों से बाजपुर के क्रशरों में खनिज लाना दर्शाया गया था, लेकिन हकीकत में ये खनिज सिर्फ कागजों में लाया गया. जिसकी पुष्टि रॉयल्टी में दर्ज वाहनों के नंबरों से हो गई.

डीएम ने स्टोन क्रशरों को भेजा नोटिस

जिन वाहनों के नंबर रॉयल्टी में दर्ज थे, वो टेंपो, जेसीबी, कार, स्कूटी के थे. एक साल पहले सामने आए मामले में जिलाधिकारी ने परिवहन और खनन विभाग को जांच सौंपी थी. दोनों विभागों ने एक साल में जांच पूरी की, जिसमें फर्जीवाड़े की पुष्टि हो गई है.

इससे साफ जाहिर है कि केवल कागजों में खनिज लाया गया था. पहाड़ के पट्टा संचालक और बाजपुर से क्रशर संचालकों ने कागजों में मंगाए गए खनिज के नाम पर गलत तरीके से एकत्र किया खनिज को ठिकाने लगा दिया. अब मामले में जिलाधिकारी ने बाजपुर के डेढ़ दर्जन से अधिक कारोबारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर युवक को तमंचा लहराना पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पूरे मामले में कारोबारियों पर जुर्माने के साथ ही सरकारी कागज में हेराफेरी के आरोप में कार्रवाई की तलवार लटक गई रही है. डीएम ने कहा अवैध खनन रोकने के लिए कार्रवाई की जा रही है. सरकारी कागजों में गड़बड़ी कर चोरी के खनिज को ठिकाने लगाने का खेल काफी समय से चल रहा है. लेकिन जांच के दायरे में कुछ ही रिकॉर्ड रखे गए थे.

अवैध खनन के खिलाफ आवाज उठाने वाले कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी ने कहा अधिकारियों की सांठगांठ से पूरे जिले में अवैध खनन हो रहा है. जिले में अवैध खनन का मामला विधानसभा सत्र में उठाएंगे. अब सरकारी जांच में खनन का बड़ा घपला उजागर होने के बाद दोषी कारोबारियों पर कार्रवाई होना तो तय है.

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जिले में खनन का खेल बदस्तूर जारी है. आलम ये है की पहाड़ी जनपदों में संचालित पट्टो से बाजपुर स्थित स्टोन क्रशर तक उपखनिज लाने के लिए जिस वाहनों का प्रयोग किया जा रहा है, जांच में उसका नंबर टेंपो, कार, जेसीबी और स्कूटर का पाया गया है. वहीं, जांच में कई वाहनों के नंबर फर्जी भी पाए गए हैं. जिसके बाद जिला प्रशासन ने स्टोन क्रशर को नोटिस जारी किया है.

जिले में किस तरह से अवैध खनन का खेल खेला जा रहा है, इसकी बानगी बाजपुर में देखने को मिल रही है. जहां पर खनन माफियाओं ने चोरी का नया तरीका खोज निकाला है. कुछ समय पूर्व पिथौरागढ़ जिले के पट्टों से बाजपुर के क्रशरों में खनिज लाना दर्शाया गया था, लेकिन हकीकत में ये खनिज सिर्फ कागजों में लाया गया. जिसकी पुष्टि रॉयल्टी में दर्ज वाहनों के नंबरों से हो गई.

डीएम ने स्टोन क्रशरों को भेजा नोटिस

जिन वाहनों के नंबर रॉयल्टी में दर्ज थे, वो टेंपो, जेसीबी, कार, स्कूटी के थे. एक साल पहले सामने आए मामले में जिलाधिकारी ने परिवहन और खनन विभाग को जांच सौंपी थी. दोनों विभागों ने एक साल में जांच पूरी की, जिसमें फर्जीवाड़े की पुष्टि हो गई है.

इससे साफ जाहिर है कि केवल कागजों में खनिज लाया गया था. पहाड़ के पट्टा संचालक और बाजपुर से क्रशर संचालकों ने कागजों में मंगाए गए खनिज के नाम पर गलत तरीके से एकत्र किया खनिज को ठिकाने लगा दिया. अब मामले में जिलाधिकारी ने बाजपुर के डेढ़ दर्जन से अधिक कारोबारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर युवक को तमंचा लहराना पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पूरे मामले में कारोबारियों पर जुर्माने के साथ ही सरकारी कागज में हेराफेरी के आरोप में कार्रवाई की तलवार लटक गई रही है. डीएम ने कहा अवैध खनन रोकने के लिए कार्रवाई की जा रही है. सरकारी कागजों में गड़बड़ी कर चोरी के खनिज को ठिकाने लगाने का खेल काफी समय से चल रहा है. लेकिन जांच के दायरे में कुछ ही रिकॉर्ड रखे गए थे.

अवैध खनन के खिलाफ आवाज उठाने वाले कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी ने कहा अधिकारियों की सांठगांठ से पूरे जिले में अवैध खनन हो रहा है. जिले में अवैध खनन का मामला विधानसभा सत्र में उठाएंगे. अब सरकारी जांच में खनन का बड़ा घपला उजागर होने के बाद दोषी कारोबारियों पर कार्रवाई होना तो तय है.

Last Updated : Jun 12, 2022, 5:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.