काशीपुर: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में उत्तराखंड की पांचों सीटों पर मतदान हो रहा है. वहीं जसपुर कोतवाली के कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम गड़ीनेगी में मारपीट का मामला सामने आया है. जहां मतदान की जानकारी न देने पर दो युवक आपस में भिड़ गए और जमकर मारपीट की. जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे परिजनों ने आनन-फानन में प्राथमिक उपचार के लिए काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय लाया गया. हालांकि वहीं, इस मामले में परिजनों ने थाने में तहरीर दी है.
जानकारी के मुताबिक गढ़ीनेगी निवासी चंद्रपाल सिंह पुत्र उदल उदल सिंह निवासी राजकीय कन्या जूनियर हाई स्कूल घड़ी नेगी में अपने मत का प्रयोग करने गए थे. मताधिकार का प्रयोग करने के बाद जब वह वापस अपने घर लौट रहे थे कि तभी घर के ही पास में स्थित चौराहे पर उसी के गांव की मोनिका ने पूछा कि वोट किसे दिया. चन्द्रपाल द्वारा बताने से इंकार करने पर मोनिका के साथ मौजूद शख्स राजू यादव ने मारपीट करना शुरू कर दिया.
यह भी पढ़ें- चुनाव ड्यूटी में आए होमगार्ड की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत
घटना की सूचना मिलते ही चन्द्रपाल के परिजनों ने उसे काशीपुर स्थित लक्ष्मण दत्त भट राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया. जिसके बाद डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया.