बाजपुर: काशीपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर खैर की लकड़ी के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. बरामद लकड़ी की कीमत लाखों में बताई जा रही है. वहीं, पांच आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
बाजपुर पुलिस को मुखबिर से लकड़ी तस्करी की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने बरहैनी जंगल के पास वाहनों की चेकिंग शुरू की. इस दौरान पुलिस ने बरहैनी जंगल की ओर से आ रहे ट्रक को घेर लिया और वाहन चालक को धर दबोचा.
जब वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें से 93.8 कुन्तल खैर की लकड़ी बरामद हुई. लकड़ी की कीमत करीब 7 लाख रुपये बताई जा रही. पकड़े गए युवक ने बताया कि हरियाणा से डिमांड पर बाजपुर से खैर की लकड़ी की तस्करी की जाती है.
वहीं, अन्य पांच लोग अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस ने बताया कि फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है, जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.