जसपुर: जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने जसपुर स्थित संधू ढाबे पर चेकिंग के दौरान दो चोरों को धर दबोचा. इन चोरों के पास चोरी की दो बाइकें बरामद (Stolen bikes recovered in Jaspur) की गई हैं. वहीं, पुलिस ने चोरों को जेल भेज दिया है.
बता दें कि जसपुर संधू होटल पर एसआई सुशील कुमार और एसआई कौशल भाकुनी वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे. जिसमें पुलिस बिना हेलमेट व बिना मास्क के साथ ही संदिग्ध लगने वाले बाइक सवारों से पूछताछ के साथ ही उनके कागज भी चेक कर रही थी. इसी दौरान पुलिस ने दो युवकों (Thief arrested with stolen bikes in Jaspur) को चोरी की दो बाइकों के साथ धर दबोचा.
पढ़ें- रुद्रप्रयाग: आवासीय क्षेत्रों तक पहुंची वनाग्नि, तापमान में 0.9 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि
एसएसआई एनके बचकोटी ने बताया चेकिंग के दौरान चोरी की गई एक बाइक पर दो चोरों को दबोचा. जिनके पास से एक चोरी की बाइक बरामद की गई है. इसके साथ ही एक अन्य मोटरसाइकिल बरामद हुई है, जो काशीपुर से चोरी की गई. इस मामले में काशीपुर में मुकदमा भी दर्ज है. दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.