गदरपुर: दिनेशपुर थाना क्षेत्र के पंचाननपुर गांव के एक घर में पुलिस और वन विभाग की सयुक्त टीम द्वारा छापेमारी की गई. जिसमें 48 खैर के गिल्टे के साथ एक टाटा मोटर वाहन और एक मोटर साइकिल भी बरामद की गई. पुलिस द्वारा मौके से दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. जिनको विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि गिरोह में शामिल अन्य तस्कर फरार चल हैं. वहीं, खैर की लकड़ी की किमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में लगभग दो लाख रुपए आंकी गई है.
दिनेशपुर पुलिस और वन विभाग की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. मुखबिर की सूचना पर पंचाननपुर गांव के एक घर में छापेमारी कर 48 खैर के गिल्टे के साथ एक वाहन से बरामद किये गए. साथ ही मोटरसाइकिल दो तस्करों को भी मौके से गिरफ्तार किया गया है. जिनको विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. वहीं, इस गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों की खोजबीन के लिए पुलिस दबिश दे रही है.
ये भी पढ़े: बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च, अब घर बैठे मिलेगी यात्रा की जानकारी
वहीं, थाना अध्यक्ष दिनेश फर्त्याल ने कहा कि सूचना के आधार पर पंचाननपुर गांव में वन विभाग और दिनेशपुर पुलिस की टीम द्वारा छापेमारी की गई. मौके से लाखों की कीमत की खैर की लकड़ी से लदे वाहन और एक मोटरसाइकिल को सीज किया गया है. साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.