ETV Bharat / state

खटीमा में पूर्व सैनिकों पर बाघ का हमला, अस्पताल में चल रहा इलाज - उप प्रभागीय वनाधिकारी एसके पंत

खटीमा में बाइक से बनबसा मिलिट्री कैंटीन जा रहे दो पूर्व सैनिकों पर बाघ ने हमला (tiger attack on ex servicemen) कर दिया. बाघ के हमला करने से पहले ही उन्होंने बाइक की स्पीड बढ़ा दी है. जिससे बाघ पूरी तरह से हमला करने से चूक गया. हालांकि, बाघ के पंजे से दोनों लोग घायल गए हैं.

tiger attack on ex servicemen
बाघ के हमले में दो लोग घायल
author img

By

Published : Sep 21, 2022, 7:46 PM IST

Updated : Sep 21, 2022, 8:32 PM IST

खटीमाः उत्तराखंड में वन्यजीवों के हमले थमने के नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला खटीमा से सामने आया है. जहां बाइक से बनबसा मिलिट्री कैंटीन जा रहे दो पूर्व सैनिकों पर बाघ ने हमला कर दिया. जिसमें दोनों को गंभीर चोटें आई हैं. गनीमत रही कि दोनों की जान बच गई. फिलहाल, दोनों का उप जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक, खटीमा में बग्गा 54 गांव से पूर्व सैनिक उमेश सिंह और मदन सिंह बाइक पर सवार होकर बनबसा जा रहे थे. तभी सुरई वन रेंज कक्ष संख्या तीन में बाघ ने अचानक हमला (Tiger Attack on Bike Riders) कर दिया. इस दौरान बाइक चला रहे मदन सिंह ने स्पीड तेज कर दी. जिस कारण बाघ का हमला चूक गया. हालांकि, बाघ के पंजे से दोनों लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें राहगीरों ने खटीमा के उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां इनका इलाज चल रहा है.

खटीमा में पूर्व सैनिकों पर बाघ का हमला.
ये भी पढ़ेंः गर्जिया के रिहायशी इलाके में बाघ की चहलकदमी, गुर्राने की आवाज सुन ग्रामीणों की बढ़ रही धड़कनें

खटीमा उप जिला अस्पताल के (Khatima Sub District Hospital) डॉक्टर बीपी सिंह ने बताया कि दो लोगों को घायल अवस्था में हॉस्पिटल लाया गया था. उनके शरीर पर बाघ के हमले से गहरे घाव (Two People Injured in Tiger Attack) बने हैं. जिनका डॉक्टर इलाज कर रहे हैं. फिलहाल, दोनों की हालत स्थिर है.

क्या बोले वन महकमे के अधिकारी? वहीं, मामले में उप प्रभागीय वनाधिकारी एसके पंत ने बताया कि सुरई कक्ष संख्या तीन के पास से गुजरते समय दो लोगों पर वन्यजीव ने हमला किया है. घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्होंने क्षेत्राधिकारी को गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

खटीमाः उत्तराखंड में वन्यजीवों के हमले थमने के नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला खटीमा से सामने आया है. जहां बाइक से बनबसा मिलिट्री कैंटीन जा रहे दो पूर्व सैनिकों पर बाघ ने हमला कर दिया. जिसमें दोनों को गंभीर चोटें आई हैं. गनीमत रही कि दोनों की जान बच गई. फिलहाल, दोनों का उप जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक, खटीमा में बग्गा 54 गांव से पूर्व सैनिक उमेश सिंह और मदन सिंह बाइक पर सवार होकर बनबसा जा रहे थे. तभी सुरई वन रेंज कक्ष संख्या तीन में बाघ ने अचानक हमला (Tiger Attack on Bike Riders) कर दिया. इस दौरान बाइक चला रहे मदन सिंह ने स्पीड तेज कर दी. जिस कारण बाघ का हमला चूक गया. हालांकि, बाघ के पंजे से दोनों लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें राहगीरों ने खटीमा के उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां इनका इलाज चल रहा है.

खटीमा में पूर्व सैनिकों पर बाघ का हमला.
ये भी पढ़ेंः गर्जिया के रिहायशी इलाके में बाघ की चहलकदमी, गुर्राने की आवाज सुन ग्रामीणों की बढ़ रही धड़कनें

खटीमा उप जिला अस्पताल के (Khatima Sub District Hospital) डॉक्टर बीपी सिंह ने बताया कि दो लोगों को घायल अवस्था में हॉस्पिटल लाया गया था. उनके शरीर पर बाघ के हमले से गहरे घाव (Two People Injured in Tiger Attack) बने हैं. जिनका डॉक्टर इलाज कर रहे हैं. फिलहाल, दोनों की हालत स्थिर है.

क्या बोले वन महकमे के अधिकारी? वहीं, मामले में उप प्रभागीय वनाधिकारी एसके पंत ने बताया कि सुरई कक्ष संख्या तीन के पास से गुजरते समय दो लोगों पर वन्यजीव ने हमला किया है. घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्होंने क्षेत्राधिकारी को गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

Last Updated : Sep 21, 2022, 8:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.