खटीमाः उत्तराखंड में वन्यजीवों के हमले थमने के नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला खटीमा से सामने आया है. जहां बाइक से बनबसा मिलिट्री कैंटीन जा रहे दो पूर्व सैनिकों पर बाघ ने हमला कर दिया. जिसमें दोनों को गंभीर चोटें आई हैं. गनीमत रही कि दोनों की जान बच गई. फिलहाल, दोनों का उप जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक, खटीमा में बग्गा 54 गांव से पूर्व सैनिक उमेश सिंह और मदन सिंह बाइक पर सवार होकर बनबसा जा रहे थे. तभी सुरई वन रेंज कक्ष संख्या तीन में बाघ ने अचानक हमला (Tiger Attack on Bike Riders) कर दिया. इस दौरान बाइक चला रहे मदन सिंह ने स्पीड तेज कर दी. जिस कारण बाघ का हमला चूक गया. हालांकि, बाघ के पंजे से दोनों लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें राहगीरों ने खटीमा के उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां इनका इलाज चल रहा है.
खटीमा उप जिला अस्पताल के (Khatima Sub District Hospital) डॉक्टर बीपी सिंह ने बताया कि दो लोगों को घायल अवस्था में हॉस्पिटल लाया गया था. उनके शरीर पर बाघ के हमले से गहरे घाव (Two People Injured in Tiger Attack) बने हैं. जिनका डॉक्टर इलाज कर रहे हैं. फिलहाल, दोनों की हालत स्थिर है.
क्या बोले वन महकमे के अधिकारी? वहीं, मामले में उप प्रभागीय वनाधिकारी एसके पंत ने बताया कि सुरई कक्ष संख्या तीन के पास से गुजरते समय दो लोगों पर वन्यजीव ने हमला किया है. घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्होंने क्षेत्राधिकारी को गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.