काशीपुर: उत्तराखंड में शाम को आए आंधी-तूफान ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी तो वहीं उनकी मुश्किलें भी बढ़ा दी है. काशीपुर में आंधी-तूफान और बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया था. आंधी-तूफान में मुरादाबाद रोड पर स्थित केपीसी स्कूल की दीवार गिर गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया. जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
पढ़ें- उत्तराखंडः नंदा देवी ईस्ट में लापता विदेशी पर्वतारोहियों के 5 शव रेस्क्यू टीम को दिखे
जानकारी के मुताबिक जिस समय आंधी और तूफाना आया था उस समय हरिओम पुत्र अमन, रश्मि पत्नी अजय सिंह व रश्मि का बेटा वरुण स्कूल की दीवार के पास खड़े थे. तभी अचानक स्कूल की दीवार गिर गई. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच और तीनों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हरिओम और रश्मि को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था. वहीं वरुण को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया. हादसे के समय वरुण ने हेलमेट पहना हुआ था. इसलिए उसकी जान बच गई.
पढ़ें- परीक्षा केंद्र को लेकर बेरोजगारों का चढ़ा पारा, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
घटना की सूचना मिलते ही अपर जिलाधिकारी प्रशासन उत्तम सिंह चौहान भी काशीपुर पहुंचे और घायल का हालचाल जाना. अपर जिलाधिकारी ने मृतकों के परिजनों की 4 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है.