रुद्रपुर: ट्रांजिट कैम्प थाना पुलिस ने लोगों से ठगी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों 10 माह में पैसे डबल करने का झांसा देकर लोगों से ठगी करते थे. पीड़ित ने सीएम शिकायत पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की.
जानकारी के मुताबिक 15 अप्रैल को भूत बंगाल निवासी रजा ने पुलिस को तहरीर दी थी. रजा ने बताया कि गंगापुर रोड स्थित जीएल साइन कंपनी 10 माह में पैसा डबल करने का लालच देकर लोगों के साथ ठगी कर रही है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि ये कंपनी आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को चुना लगा चुकी है.
पीड़ित के अनुसार जीएल कंपनी रामपुर से संचालित होती है. कुछ समय पहले कंपनी के कुंवर पाल सिंह, रूप किशोर, प्रकाश सिंह और नवल किशोर जो कंपनी में लीडर की भूमिका में हैं, उसके पास आए थे. उन्होंने कंपनी में निवेश करने का बात कही और बताया कि निवेश की रकम दो गुनी हो जाएगी. इसके अवाला अन्य लोगों को इस संस्थान से जोड़ने के लिए उसे 1500 रुपए का प्रलोभन दिया गया था. इस तरह कंपनी ने रजा से 30 हजार रुपए लिए थे.
कंपनी ने दावा किया था कि उसने प्रति महीना 6 हजार रुपए दिए जाएंगे और 10 महीनों में उसे कुल 60 हजार रुपए यानि निवेश की दोगुना रकम मिलेगी. अन्य व्यक्तिों को जोड़ने के लिए रजा को आनंद इंटरप्राइजेज के नाम से एक ऑनलाइन आईडी दी गई थी. रजा ने उस आईडी के जरिए सुमन कुमारी निवासी जय नगर रुद्रपुर, मोहम्मद अली निवासी पहाड़गंज रुद्रपुर तहसील निवासी प्रीत विहार रुद्रपुर का भी उस संस्थान में पैसा जमा कराया.
कुछ समय बाद राज ने जब कंपनी से अपने पैसे मांगे व लाभांश के बारे में कंपनी से बात की तो संचालक टालमटोल करने लगे. जिसके बाद 4 अप्रैल को पीड़ित ने सीएम पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करवाई थी. पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए दो आरोपियों को गिरप्तार किया. दोनों आरोपी यूपी के मुरादाबाद के रहने वाले हैं. एक का नाम मूड़ा पांडेय और दूसरे का नाम चंद्रपाल जसमोली है.