ETV Bharat / state

खटीमा में मिले कोरोना के दो नए मरीज, 21 लोग हुए क्वारंटाइन

author img

By

Published : Jul 12, 2020, 8:59 PM IST

खटीमा में एक शिक्षक और ग्राम विकास अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद प्रशासन ने करीब 21 लोगों को होम क्ववारंटाइन कर दिया है.

corona virus found in Khatima
खटीमा में मिले कोरोना के दो नए मरीज

खटीमा: जिले के इंटर कॉलेज में तैनात शिक्षक और ग्राम विकास अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. जिसके बाद जिला प्रशासन ने थारू राजीव इंटर कॉलेज के शिक्षकों और ब्लॉक कर्मचारियों सहित 21 लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इंटर कॉलेज और ब्लॉक कार्यालय को सैनिटाइज भी किया है.

उत्तराखंड में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. खटीमा में कार्यरत एक शिक्षक और ग्राम विकास अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दोनों कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद ब्लॉक कार्यालय और इंटर कॉलेज कर्मचारी सहमे हुए हैं. वहीं, खटीमा प्रशासन ने थारू राजकीय इंटर कॉलेज और विकासखंड कार्यालय को सैनिटाइज किया है.

खटीमा में मिले कोरोना के दो नए मरीज

ये भी पढ़ें: 'ब्लैक गोल्ड' की बढ़ रही 'चमक', जानिए कैसे तय होती हैं तेल की कीमतें

वहीं, एसडीएम खटीमा निर्मला बिष्ट के अनुसार कोरोना पॉजिटिव शिक्षक और ग्राम विकास अधिकारी टनकपुर में रहते हैं. लेकिन रोजाना ड्यूटी के लिए खटीमा आना-जाना होता है. इस दौरान शिक्षक और ग्राम विकास अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन कर्मचारियों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की सूची बनाई जा रही है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. 12 जुलाई को 120 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. वहीं, अब तक उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3,537 पहुंच चुका है. जबकि, 2,786 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. हालांकि, इसके अतिरिक्त 30 प्रवासी भी रिकवर हो चुके हैं.

खटीमा: जिले के इंटर कॉलेज में तैनात शिक्षक और ग्राम विकास अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. जिसके बाद जिला प्रशासन ने थारू राजीव इंटर कॉलेज के शिक्षकों और ब्लॉक कर्मचारियों सहित 21 लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इंटर कॉलेज और ब्लॉक कार्यालय को सैनिटाइज भी किया है.

उत्तराखंड में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. खटीमा में कार्यरत एक शिक्षक और ग्राम विकास अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दोनों कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद ब्लॉक कार्यालय और इंटर कॉलेज कर्मचारी सहमे हुए हैं. वहीं, खटीमा प्रशासन ने थारू राजकीय इंटर कॉलेज और विकासखंड कार्यालय को सैनिटाइज किया है.

खटीमा में मिले कोरोना के दो नए मरीज

ये भी पढ़ें: 'ब्लैक गोल्ड' की बढ़ रही 'चमक', जानिए कैसे तय होती हैं तेल की कीमतें

वहीं, एसडीएम खटीमा निर्मला बिष्ट के अनुसार कोरोना पॉजिटिव शिक्षक और ग्राम विकास अधिकारी टनकपुर में रहते हैं. लेकिन रोजाना ड्यूटी के लिए खटीमा आना-जाना होता है. इस दौरान शिक्षक और ग्राम विकास अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन कर्मचारियों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की सूची बनाई जा रही है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. 12 जुलाई को 120 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. वहीं, अब तक उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3,537 पहुंच चुका है. जबकि, 2,786 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. हालांकि, इसके अतिरिक्त 30 प्रवासी भी रिकवर हो चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.