काशीपुर: प्रदेश में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. काशीपुर में एक ही दिन में चार लोगों में कोरोना की पुष्टि होने से हड़कंप मच गया. बता दें कि, सोमवार दिन में काशीपुर में दो लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. लेकिन शाम होते-होते दो और लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया. जिसके बाद दोनों को उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर रुद्रपुर भेजा गया है.
बता दें कि, काशीपुर में सोमवार शाम दो लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. दोनों में से एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मृतक वृद्धा का करीबी रिश्तेदार है. जसपुर खुर्द गढ़वाल सभा निवासी उमावती की 10 जून को मौत हो गई थी. उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद प्रशासन ने उस क्षेत्र को 13 से 26 जून तक कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया था. वहीं, सोमवार को आई रिपोर्ट में वृद्धा का करीबी और जसपुर खुर्द निवासी एक व्यक्ति (47) संक्रमित पाया गया है.
पढ़ें: काशीपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में एक और आशा वर्कर की मौत
वहीं, दूसरा व्यक्ति तमिलनाडु के चेंगल पट्टू निवासी (40) किसी काम से काशीपुर आया था. उसमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. ये व्यक्ति एक होटल में क्वारंटाइन था. सरकारी अस्पताल के डाक्टर शांतनु सारस्वत ने बताया कि दोनों को कोविड केयर सेंटर रुद्रपुर भेजा गया है.