गदरपुर: खानपुर गांव में एक ही परिवार के दो लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिसके बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों को अस्पताल भेज दिया है. उनके परिवार और संपर्क में आए लोगों को पंतनगर क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया है.
बताया जा रहा है कि दोनों 14 दिन पहले दिल्ली से गदरपुर पहुंचे थे. जिनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. इससे पहले दोनों को गांव में बने क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. शुक्रवार को दोनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
पढ़ें: कोविड केयर सेंटर में सेटिंग का 'खेल', नोडल अधिकारी भी परेशान
थानाध्यक्ष दिनेश फर्त्याल ने कहा कि खानपुर गांव में एक ही परिवार के दो सदस्यों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. उनके परिवार और संपर्क में आए लोगों को पंतनगर क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया है.