रुद्रपुर: पुलिस वाईफ्स वेलफेयर एसोसिएशन (Police Wifes Welfare Association) की जिला इकाई ने रुद्रपुर पुलिस लाइन में दो दिवसीय दीपावली मेले (Diwali fair organized) का आयोजन किया. मेले में दीपावली से संबंधित तमाम स्टॉल लगाए हैं. जिसमें पुलिसवालों के परिजनों को किफायती दामों पर दीपावली से संबंधित समान उपलब्ध कराये जा रहे हैं.
उत्तराखंड पुलिस वाईफ्स वेलफेयर एसोसिएशन की जिला इकाई द्वारा पुलिस लाइन में दीपावली वेलफेयर मेले का आयोजन किया गया. मेले में पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए सजावट के सामानों के साथ ही अन्य उत्पादों के स्टॉल लगाए गये हैं. स्टॉल में पारंपरिक ऐपण कला से बनाई गई नेम प्लेट आकर्षण का केंद्र रही. इसके साथ ही मेले में पटाखों, खाने पीने के स्टॉल के साथ ही बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले भी लगाए गये हैं. मेले का आयोजन दो दिनों तक होगा.
पढ़ें- द्रोण सागर में भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन, CM धामी ने की शिरकत
आयोजकों ने बताया कि दीपावली के त्योहार को लेकर पुलिस परिवार के लिए मेले का आयोजन किया जा रहा है. इसमें महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादों की बिक्री के लिए मंच भी दिया गया है. इस दौरान जिला जज की पत्नी नीमा खीमल, जिलाधिकारी की पत्नी मोनिका पंत, एसएसपी की पत्नी नंदिता मंजूनाथ टीसी, सीएमओ सुनीता चुफाल रतूड़ी उपस्थित रहे.