ETV Bharat / state

रुद्रपुर: केलाखेड़ा में दो बच्चों की डूबने से मौत, गांव में पसरा मातम - केलाखेड़ा में दो बच्चे डूबे

दो बच्चों की मौत से पूरे गांव में गम का माहौल है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

Kashipur
Kashipur
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 10:24 PM IST

रुद्रपुर/काशीपुर: उधमसिंह नगर जिले के केलाखेड़ा क्षेत्र में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई. जबकि तीन को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है. दो बच्चों की मौत से पूरे गांव में गम का माहौल है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

जानकारी के मुताबिक भव्वानगला गांव में ईंट के भट्ठे के पास गहरे गड्ढे में पानी भरा हुआ है, जिसके के पास ही पांचों बच्चे फरमान अली (11), फैजान (15), अलफैज (10), बिलाल (10), साहिल (12) बुधवार की दोपहर को खेल रहे थे. इस दौरान पांचों नहाने के लिए पानी से भरे गड्ढे में चले गए. नहाते समय फरमान अली और फैजान गहरे गड्ढे में डूबने लगे.

पढ़ें- शारदा नदी में डूबे जवान की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी

फरमान अली और फैजान को डूबता देख अन्य बच्चे बाहर निकल आए और उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया. बच्चों की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोगों भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने गड्ढे से फैजान और फरमान को अचेत अवस्था में बाहर निकाला. इसके बाद परिजन उन्हें तत्काल केलाखेड़ा पीएचसी लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए सीएचसी बाजपुर के लिए रेफर कर दिया, लेकिन बीच रास्ते में दोनों बच्चों ने दम तोड़ दिया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

रुद्रपुर/काशीपुर: उधमसिंह नगर जिले के केलाखेड़ा क्षेत्र में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई. जबकि तीन को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है. दो बच्चों की मौत से पूरे गांव में गम का माहौल है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

जानकारी के मुताबिक भव्वानगला गांव में ईंट के भट्ठे के पास गहरे गड्ढे में पानी भरा हुआ है, जिसके के पास ही पांचों बच्चे फरमान अली (11), फैजान (15), अलफैज (10), बिलाल (10), साहिल (12) बुधवार की दोपहर को खेल रहे थे. इस दौरान पांचों नहाने के लिए पानी से भरे गड्ढे में चले गए. नहाते समय फरमान अली और फैजान गहरे गड्ढे में डूबने लगे.

पढ़ें- शारदा नदी में डूबे जवान की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी

फरमान अली और फैजान को डूबता देख अन्य बच्चे बाहर निकल आए और उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया. बच्चों की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोगों भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने गड्ढे से फैजान और फरमान को अचेत अवस्था में बाहर निकाला. इसके बाद परिजन उन्हें तत्काल केलाखेड़ा पीएचसी लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए सीएचसी बाजपुर के लिए रेफर कर दिया, लेकिन बीच रास्ते में दोनों बच्चों ने दम तोड़ दिया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.