ETV Bharat / state

सड़क पर दौड़ रही थी एक ही नंबर की दो बसें, पुलिस के होश उड़े - एआरटीओ काशीपुर

इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. पुलिस भी इस मामले की जांच में जुटी है.

kashipur
author img

By

Published : May 3, 2019, 11:30 PM IST

काशीपुर: स्कूल और फैक्ट्रियों में लगी बसें न सिर्फ नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, बल्कि इनमें फर्जीवाड़ा भी जमकर हो रहा है. इसका खुलासा उस समय हुआ जब काशीपुर में सीपीयू की टीम ने सड़क पर दौड़ रही एक ही नंबर की दो बसों को पकड़ा.

एक ही नंबर की दो बसें

पढ़ें- नैनीताल पहुंचकर शायर बने चैंपियन, बोले- आशिक बना देती हैं यहां की हवाएं

एक बस शहर के प्रतिष्ठत स्कूल में बच्चों को लाने ले जाने के काम में लगाई गई है. जबकि दूसरी बस एक फैक्ट्री के कर्मियों को लाने ले जाने के काम में लगाई गई थी. टीम ने दोनों बसों को कब्जे में लिया और काशीपुर कोतवाली ले आई.

पढ़ें- अभी भी अधर में लटकी है केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवा, 7 मई को हाई कोर्ट में होगी सुनवाई

जानकारी के मुताबिक सीपीयू की टीम इलाके में चेकिंग कर रही थी. तभी उनकी नजर सड़क पर दौड़ती हुई दो बसों पर पड़ी. दोनों बसों पर यूके18पीए0197 की नंबर प्लेट लगी हुई थी. इसमें एक बस समर स्टडी हॉल, कुण्डेश्वरी की है, तो दूसरी बस किसी फैक्ट्री की है.

मामले की जानकारी मिलते ही एआरटीओ काशीपुर अनीता चन्द्र भी मौके पर पहुंच गई. उन्होंने बताया कि दोनों बसों की जांच की जा रही है. इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. पुलिस भी इस मामले की जांच में जुटी है.

काशीपुर: स्कूल और फैक्ट्रियों में लगी बसें न सिर्फ नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, बल्कि इनमें फर्जीवाड़ा भी जमकर हो रहा है. इसका खुलासा उस समय हुआ जब काशीपुर में सीपीयू की टीम ने सड़क पर दौड़ रही एक ही नंबर की दो बसों को पकड़ा.

एक ही नंबर की दो बसें

पढ़ें- नैनीताल पहुंचकर शायर बने चैंपियन, बोले- आशिक बना देती हैं यहां की हवाएं

एक बस शहर के प्रतिष्ठत स्कूल में बच्चों को लाने ले जाने के काम में लगाई गई है. जबकि दूसरी बस एक फैक्ट्री के कर्मियों को लाने ले जाने के काम में लगाई गई थी. टीम ने दोनों बसों को कब्जे में लिया और काशीपुर कोतवाली ले आई.

पढ़ें- अभी भी अधर में लटकी है केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवा, 7 मई को हाई कोर्ट में होगी सुनवाई

जानकारी के मुताबिक सीपीयू की टीम इलाके में चेकिंग कर रही थी. तभी उनकी नजर सड़क पर दौड़ती हुई दो बसों पर पड़ी. दोनों बसों पर यूके18पीए0197 की नंबर प्लेट लगी हुई थी. इसमें एक बस समर स्टडी हॉल, कुण्डेश्वरी की है, तो दूसरी बस किसी फैक्ट्री की है.

मामले की जानकारी मिलते ही एआरटीओ काशीपुर अनीता चन्द्र भी मौके पर पहुंच गई. उन्होंने बताया कि दोनों बसों की जांच की जा रही है. इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. पुलिस भी इस मामले की जांच में जुटी है.

Intro:संबंधित खबर की विजुअल और बाइट मेल पर है।

काशीपुर में आज चेकिंग के दौरान एक ही नम्बर की दो बसों को सड़क पर दौड़ते सीपीयू टीम ने पकड़ लिया। एक ही नम्बर प्लेट लगी यह दोनों बसें अलग अलग स्थान पर पकड़ी गई। जहां एक बस नगर के एक प्रतिष्ठत स्कूल में बच्चों को लाने ले जाने का कार्य कर रही थी तो वही दूसरी एक फेक्ट्री के कर्मियों को ले जाने लाने का काम कर रही थी। सीपीयू टीम दोनों ही बसों को कब्जे में लेकर काशीपुर कोतवाली ले आई। 


Body:काशीपुर में धोखाधड़ी का एक नया मामला सामने आया है। सीपीयू ने शहर में एक ही नंबर पर दो बसों को सड़क पर दौड़ते हुए पकड़ लिया। मामला तब पकड़ में आया जब आज सीपीयू चैकिंग कर रही थी तो उसे एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर यूके 18 पीए 0197 की प्लेट लगी दौड़ती दो बसें दिखाई दीं। इनमें एक स्कूल बस है जो समर स्टडी हाॅल, कुण्डेश्वरी के बच्चों को लाने-ले जाने के काम में लगी थी तो दूसरी बस किसी फैक्ट्री के कर्मियों को लाने-ले जाने के काम में लगी है। इसमें एक बस पर हेमकुण्ट लिखा है।

वीओ- सूचना मिलने पर एआरटीओ काशीपुर अनीता चन्द्र भी मौके पर पहुँच गई । उन्होंने बताया कि दोनों ही बसों की जांच की जा रही है । वही इसको लेकर एफ आई आर भी दर्ज कराई जाएगी। उधर पुलिस भी इस मामले को लेकर जांच में जुट गई है। इस तरह आरटीओं में एक बस का रजिस्ट्रेशन कराकर दूसरी बस बिना टैक्स भरे सरकार को राजस्व की हानि पहुंचाने में लगी थी।
बाइट- अनिता चन्द, एआरटीओ




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.