काशीपुर: स्कूल और फैक्ट्रियों में लगी बसें न सिर्फ नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, बल्कि इनमें फर्जीवाड़ा भी जमकर हो रहा है. इसका खुलासा उस समय हुआ जब काशीपुर में सीपीयू की टीम ने सड़क पर दौड़ रही एक ही नंबर की दो बसों को पकड़ा.
पढ़ें- नैनीताल पहुंचकर शायर बने चैंपियन, बोले- आशिक बना देती हैं यहां की हवाएं
एक बस शहर के प्रतिष्ठत स्कूल में बच्चों को लाने ले जाने के काम में लगाई गई है. जबकि दूसरी बस एक फैक्ट्री के कर्मियों को लाने ले जाने के काम में लगाई गई थी. टीम ने दोनों बसों को कब्जे में लिया और काशीपुर कोतवाली ले आई.
पढ़ें- अभी भी अधर में लटकी है केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवा, 7 मई को हाई कोर्ट में होगी सुनवाई
जानकारी के मुताबिक सीपीयू की टीम इलाके में चेकिंग कर रही थी. तभी उनकी नजर सड़क पर दौड़ती हुई दो बसों पर पड़ी. दोनों बसों पर यूके18पीए0197 की नंबर प्लेट लगी हुई थी. इसमें एक बस समर स्टडी हॉल, कुण्डेश्वरी की है, तो दूसरी बस किसी फैक्ट्री की है.
मामले की जानकारी मिलते ही एआरटीओ काशीपुर अनीता चन्द्र भी मौके पर पहुंच गई. उन्होंने बताया कि दोनों बसों की जांच की जा रही है. इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. पुलिस भी इस मामले की जांच में जुटी है.