काशीपुर: कुंडा थाना पुलिस ने 270 ग्राम अफीम के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी स्कूटी से अफीम लेकर जा रहे थे कि इसी बीच पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पुलिस कप्तान की तरफ से नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कुंडा थाना पुलिस चेकिंग कर रही थी.
इसी दौरान मुरादाबाद रोड पर मंडी के पास स्कूटी पर दो लोग आते हुए दिखाई दिए. जब पुलिस ने स्कूटी सवार लोगों की तलाशी ली तो आरोपियों के पास से 270 ग्राम अफीम बरामद हुई.
ये भी पढ़ें: काशीपुर में दो रंगबाज गिरफ्तार, अवैध तमंचा और कारतूस बरामद
थानाध्यक्ष अरविंद चौधरी ने बताया कि सुखविंदर सिंह उर्फ सूखा निवासी ग्राम राजपुरा थाना टांडा जिला रामपुर के पास से 200 ग्राम और शमशाद हुसैन निवासी सरवर खेड़ा थाना कुंडा के पास से 70 ग्राम अफीम बरामद हुई है. आरोपी स्कूटी से अफीम ले जा रहे थे. दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और पूछताछ की जा रही है. काशीपुर पुलिस के मुताबिक बरामद अफीम की कीमत पांच लाख 40 हजार रुपए है.