खटीमा: एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 25 कुंतल चाइना मटर को जब्त किया है. साथ ही पिकप वाहन को सीज कर वहान चालक और तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एसओ जसविंदर सिंह ने बताया कि पकड़ो गए दोनों आरोपियों को कस्टम विभाग को सौंपने की तैयारी की जा रही है.
एसओ जसविंदर सिंह ने बताया कि काफी समय से शिकायत मिल रही थी कि चायना की मटर भारी मात्रा में नेपाल से तस्करी कर भारत में लायी जा रही है. जिसके चलते एसएसबी के साथ मिलकर संयुक्त टीम बनाकर चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसते तहत नेपाल से आ रही पिकअप वाहन को 25 कुंतल चाइना मटर के साथ पकड़ा गया है और दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि पकड़ी गई मटर की कीमत भारतीय बाजारों में लाखों में है.
पढ़ें:मंच पर जगह नहीं मिली तो नाराज हुए मेयर गामा और विधायक, मीडिया के सामने निकाली भड़ास
जसविंदर सिंह ने बताया कि मटर व्यापारी पकड़ी गयी चायना मटर का कोई भी वैध कागज पेश नहीं कर सका. जिसके चलते पुलिस ने पिकअप को सीज कर वाहन चालक शिवा और मटर स्वामी धीरज को गिरफ्तार कर कस्टम विभाग को सौंप की तैयारी कर रहा है.