ETV Bharat / state

पुलिस ने एक तस्कर समेत दो लोगों को किया गिरफ्तार, 25 कुंतल चाइना मटर बरामद

एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 25 कुंतल चाइना मटर को जब्त किया है. साथ ही पिकप वाहन को सीज कर वहान चालक और तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने एक तस्कर समेत दो को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 7, 2019, 4:09 AM IST

खटीमा: एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 25 कुंतल चाइना मटर को जब्त किया है. साथ ही पिकप वाहन को सीज कर वहान चालक और तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एसओ जसविंदर सिंह ने बताया कि पकड़ो गए दोनों आरोपियों को कस्टम विभाग को सौंपने की तैयारी की जा रही है.

पुलिस ने एक तस्कर समेत दो को किया गिरफ्तार

एसओ जसविंदर सिंह ने बताया कि काफी समय से शिकायत मिल रही थी कि चायना की मटर भारी मात्रा में नेपाल से तस्करी कर भारत में लायी जा रही है. जिसके चलते एसएसबी के साथ मिलकर संयुक्त टीम बनाकर चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसते तहत नेपाल से आ रही पिकअप वाहन को 25 कुंतल चाइना मटर के साथ पकड़ा गया है और दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि पकड़ी गई मटर की कीमत भारतीय बाजारों में लाखों में है.

पढ़ें:मंच पर जगह नहीं मिली तो नाराज हुए मेयर गामा और विधायक, मीडिया के सामने निकाली भड़ास

जसविंदर सिंह ने बताया कि मटर व्यापारी पकड़ी गयी चायना मटर का कोई भी वैध कागज पेश नहीं कर सका. जिसके चलते पुलिस ने पिकअप को सीज कर वाहन चालक शिवा और मटर स्वामी धीरज को गिरफ्तार कर कस्टम विभाग को सौंप की तैयारी कर रहा है.

खटीमा: एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 25 कुंतल चाइना मटर को जब्त किया है. साथ ही पिकप वाहन को सीज कर वहान चालक और तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एसओ जसविंदर सिंह ने बताया कि पकड़ो गए दोनों आरोपियों को कस्टम विभाग को सौंपने की तैयारी की जा रही है.

पुलिस ने एक तस्कर समेत दो को किया गिरफ्तार

एसओ जसविंदर सिंह ने बताया कि काफी समय से शिकायत मिल रही थी कि चायना की मटर भारी मात्रा में नेपाल से तस्करी कर भारत में लायी जा रही है. जिसके चलते एसएसबी के साथ मिलकर संयुक्त टीम बनाकर चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसते तहत नेपाल से आ रही पिकअप वाहन को 25 कुंतल चाइना मटर के साथ पकड़ा गया है और दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि पकड़ी गई मटर की कीमत भारतीय बाजारों में लाखों में है.

पढ़ें:मंच पर जगह नहीं मिली तो नाराज हुए मेयर गामा और विधायक, मीडिया के सामने निकाली भड़ास

जसविंदर सिंह ने बताया कि मटर व्यापारी पकड़ी गयी चायना मटर का कोई भी वैध कागज पेश नहीं कर सका. जिसके चलते पुलिस ने पिकअप को सीज कर वाहन चालक शिवा और मटर स्वामी धीरज को गिरफ्तार कर कस्टम विभाग को सौंप की तैयारी कर रहा है.

Intro:एंकर- एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही एक पिकप चायना की मटर पकड़ी। पिकप चालक और तस्कर भी किया गिरफ्तार। पकड़ी गयी मटर की भारत में लाखों में है कीमत।


Body:वीओ- उधम सिंह नगर जनपद की सीमाये नेपाल और यूपी से लगती है। जिस कारण नेपाल से मादक पदार्थो व खाने के सामान की तस्करी होने के मामले सामने आते रहते है। वर्तमान में नेपाल से खाने वाली मटर की तस्करी जोरो पर है। चायना से आने वाली यह मटर नेपाल से बड़े पैमाने पर होने की सूचना पर आज एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने नेपाल से आ रही एक पिकप को पकड़ा। तलासी करने पर पिकप में 25 कुंतल खाने वाली मटर बरामद हुई। पुलिस ने वाहन चालक शिवा और मटर स्वामी धीरज को गिरफ्तार किया। मटर व्यापारी पकड़ी गयी चायना की मटर का कोई भी वैध कागज पेश नही कर सका। एसओ झनकईया जविन्दर ने मीडिया को बताया कि उन्हें काफी समय से सूचना मिल रही थी कि चायना की मटर भारी मात्रा में नेपाल से तस्करी कर भारत मे खपाई जा रही है। जिस बॉर्डर पर तैनात एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने आज सूचना पर एक पिकप को पकड़ा जिसमे 25 कुंतल चायना की मटर बरामद हुई है। साथ मे पिकप ड्राइवर व मटर तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई मटर की कीमत लाखो में है। पकड़ी गयी मटर और दोनों आरोपियों को लिखा पढ़त कर कस्टम के सुपुर्द किया जा रहा है।

बाइट- जसविंदर सिंह एसओ झनकईया


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.