ETV Bharat / state

छात्रवृत्ति घोटाला: 2 दलाल गिरफ्तार, अब बड़ी 'मछलियों' पर SIT की नजर

छात्रवृत्ति घोटाले की जांच में पुलिस एक्शन मोड में दिख रही है. पुलिस ने जसपुर से दो दलालों को गिरफ्तार किया है. छात्रवृत्ति घोटाले की जांच में अभी कई और बिचैलियों के नाम सामने आये हैं. जांच के बाद जल्द ही कई और गिरफ्तारियां की जाएंगी.

छात्रवृत्ति घोटाले से जुड़े आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 4, 2019, 8:04 AM IST

Updated : Nov 4, 2019, 9:32 AM IST

जसपुर: छात्रवृत्ति घोटाले में पुलिस द्वारा गिरफ्तारियां तेज हो गई हैं. जसपुर के दो दलालों को जेल भेजने के बाद पुलिस ने इस गिरोह के अन्य लोगों पर भी अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. जांच में समाज कल्याण विभाग के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत भी सामने आई है. माना जा रहा है कि जल्द ही पुलिस गिरोह के बड़े मगरमच्छों को गिरफ्त में ले सकती है.

छात्रवृत्ति घोटाले मामले में 2 दलाल गिरफ्तार.

बता दें कि बहुचर्चित छात्रवृत्ति घेाटाले में जसपुर पुलिस ने अलग-अलग चार मुकदमें पंजीकृत किये थे. जिसकी जांच में एसआईटी को पता चला कि बिचोलिये दाखिला दिलाने का झांसा देकर छात्रों के शैक्षणिक दस्तावेज ले लेते थे.

पढ़ें- कामचोर और अक्षम शिक्षकों की लिस्ट जल्द होगी तैयार, मिलेगा कंपल्सरी रिटायरमेंट

इसके बाद ये लोग हरियाणा, राजस्थान, यूपी और उत्तराखंड के संस्थानों से मिलकर सामान्य जाति के छात्रों को एससी-एसटी का दिखाकर बीएड और अन्य कोर्स में दाखिला दिखाते थे. जिसके बाद समाज कल्याण विभाग से छात्रों के नाम पर छात्रवृत्ति जारी करवाकर रकम हड़प लेते थे.

विवेचना अधिकारी ललित जोशी ने बताया कि छात्रवृत्ति घोटाले की जांच में अभी कई और बिचैलियों के नाम सामने आये हैं. जांच के बाद जल्द ही कई और गिरफ्तारियां की जाएंगी. जिसमें कई बड़ी मछलियों पर भी शिकंजा कस सकता है.

जसपुर: छात्रवृत्ति घोटाले में पुलिस द्वारा गिरफ्तारियां तेज हो गई हैं. जसपुर के दो दलालों को जेल भेजने के बाद पुलिस ने इस गिरोह के अन्य लोगों पर भी अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. जांच में समाज कल्याण विभाग के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत भी सामने आई है. माना जा रहा है कि जल्द ही पुलिस गिरोह के बड़े मगरमच्छों को गिरफ्त में ले सकती है.

छात्रवृत्ति घोटाले मामले में 2 दलाल गिरफ्तार.

बता दें कि बहुचर्चित छात्रवृत्ति घेाटाले में जसपुर पुलिस ने अलग-अलग चार मुकदमें पंजीकृत किये थे. जिसकी जांच में एसआईटी को पता चला कि बिचोलिये दाखिला दिलाने का झांसा देकर छात्रों के शैक्षणिक दस्तावेज ले लेते थे.

पढ़ें- कामचोर और अक्षम शिक्षकों की लिस्ट जल्द होगी तैयार, मिलेगा कंपल्सरी रिटायरमेंट

इसके बाद ये लोग हरियाणा, राजस्थान, यूपी और उत्तराखंड के संस्थानों से मिलकर सामान्य जाति के छात्रों को एससी-एसटी का दिखाकर बीएड और अन्य कोर्स में दाखिला दिखाते थे. जिसके बाद समाज कल्याण विभाग से छात्रों के नाम पर छात्रवृत्ति जारी करवाकर रकम हड़प लेते थे.

विवेचना अधिकारी ललित जोशी ने बताया कि छात्रवृत्ति घोटाले की जांच में अभी कई और बिचैलियों के नाम सामने आये हैं. जांच के बाद जल्द ही कई और गिरफ्तारियां की जाएंगी. जिसमें कई बड़ी मछलियों पर भी शिकंजा कस सकता है.

Intro:summary_छात्रवृत्तिघोटाले में कषता षिकंजा
छात्रवृत्ति घेाटाला मे पुलिस परत दर परत खोलकर कडी से कडी मिलाने मे जुटी हे।पुलिस दलालों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी हे।मामले की जांच में समाज कल्याण विभाग के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत भी सामने आई है।छात्रों को झांसे में लेकर उनके दस्तावेज हासिल करते थे। इसके बाद ये लोग हरियाणा, राजस्थान, यूपी के संस्थानों से मिलीभगत कर सामान्य जाति के छात्रों को एससी-एसटी का दिखाकर बीएड और अन्य कोर्स में दाखिला दिखाते थे। बाद में समाज कल्याण विभाग से छात्रों के नाम पर छात्रवृत्ति जारी करवाकर रकम हड़प लेते थे।

एंकर- छात्रवृत्ति घोटाले में पुलिस अब पूरेएक्षन मे दिखाई दे रही हे।जसपुर के दो दलालों को जेल भेजने के बाद पुलिस ने इस गिरोह के अन्य लोगों पर भी अपना षिकंजा कसना ष्ुारू कर दिया हे।माना जा रहा हे कि पुलिस जल्द ही गिरोह के बडे सदस्य को अपनी गिरफत मे लेने वाली हे।सूत्रों की माने तो जल्द ही इस से जुडे कुच्छ अधिकारीयों पर भी पुलिस अपना षिकंजा कस सकती हे।

Body:वीओ-गौरतलब हे कि बहुचर्चित दशमोत्तर छात्रवृत्तिघेाटाले मे जसुपुर पुलिस ने अल्ग अलग चार मुकदमे पंजीकृत किये थे।बीते दो माह से पुलिस इस केस की पडताल करने मे जुटी थी।जाॅच के दौरान एसआईटी को पता चला कि बिचोलियोंने दाखिला दिलाने का झाांसा देकर छात्रों के षैक्षिक अन्य दस्तावेज लिये गयेथे।इन दस्तावेजों का अवैध रूप से इस्तमाल करते हुए छात्रवृत्ति के आवेदन भरे और छात्रवृत्तिकी रकम भी हडप ली।बिचोलियों ने छात्रवृत्ति मिलने से पहले ही छात्रों से अपने नाम के चेक भरवाकर ले लिये थे।जिस के बाद छात्रवृत्ति की रकम को बिचैलिये डकार गये। एसआईटी ने उधम सिंह नगर मे वर्ष 2011 से 2015 तक समाज कल्याण अधिकारीयों व मोनाडयूनिवर्सिटी हापुड और अरावली काॅलेज आॅफ एजुकेषन महेन्द्रगढ हरियाणा केप्रबंधक अधिकारी व कर्मचारीयों के विरूध मुकदमा पंजीकृत है ।



बाईट-ललित जोषी विवेचना अधिकारी छात्रवृत्ति घेाटाला जसपुरConclusion:जसपुर मे छात्रवृत्तिघेाटाले मे विवेचना कर रहे ललित जोशी ने गत शुक्रवार को दिग्विजय सिंह, उदयराज सिंह को पतरामपुर से गिरफ्तारकर जेल भेज दिया था।विवेचना अधिकारी ललित जोशी न बताया कि छात्रवृत्तिघेाटाले की जाच मे अभी कई और बिचैलियो के नाम जाॅच के दौरान सामने आये है। अभी जाच के बाद कईे गिरप्तारी की जायेगी।कई बडी मचछलियों पर भी पुलिस का षिकंजाने की तैयारी मे भी जुटी हे।
Last Updated : Nov 4, 2019, 9:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.