काशीपुर: तीन दिन से लापता नशे की हालत में मिली किशोरी का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किये जाने के मामले में सहयोग देने की आरोपी मां-बेटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, फरार मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही है.
बता दें, कोतवाली क्षेत्र निवासी एक 16 वर्षीय किशोरी एक मार्च की दोपहर से गायब थी. परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. तीन मार्च की रात को किशोरी के रिश्ते के भाई को उसके एक परिचित ने बताया कि लापता किशोरी कॉलोनी के ही एक घर में देखी गई है. सूचना पर किशोरी के परिजन बताए गए घर पहुंचे तो वहां किशोरी बेहोशी की हालत में मिली. परिजन उसे लेकर कोतवाली पहुंचे.पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया, जिसमें उसके साथ दुष्कर्म किए जाने की पुष्टि हुई.
पढ़ें- नए GST नोटिफिकेशन नियमों को लेकर सकते में कारोबारी, सुधार न होने पर आंदोलन की चेतावनी
एएसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि किशोरी के पिता की तहरीर पर आरोपी युवक काका और उसकी सहयोगी महिला और उसकी बेटी के खिलाफ अपहरण कर बंधक बनाकर रखने, दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक आरेापी मां-बेटी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में फरार मुख्य आरोपी काका की तलाश की जा रही है.