ETV Bharat / state

रुद्रपुर में विदेश भेजने के नाम पर ढाई करोड़ की धोखाधड़ी, दो आरोपी गिरफ्तार

रुद्रपुर में बराड़ ओवरसीज के मालिक को गिरफ्तार (Owner of Brar Overseas arrested in Rudrapur) किया गया है. बराड़ ओवरसीज के मालिक पर विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी (Fraud in the name of sending abroad in Rudrapur) करने का आरोप लगा है. मामले में ओवरसीज के मालिक की पत्नी अभी फरार (Overseas owner wife absconding) चल रही है.

Etv Bharat
रुद्रपुर में विदेश भेजने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी
author img

By

Published : Jan 5, 2023, 6:00 PM IST

रुद्रपुर: विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी (Fraud in the name of sending abroad in Rudrapur) करने वाले बराड़ ओवरसीज के मालिक (Owner of Brar Overseas arrested in Rudrapur) सहित उसके ससुर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामले में उसकी पत्नी अभी भी फरार चल रही है. गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेश कर रही है. आरोपी अब तक कई लोगों के साथ धोखाधड़ी कर चुके हैं.

विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी(Cheating case in Rudrapur) करने वाले आइलेट संचालक सहित उसके ससुर को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार(Islet operator arrested in Rudrapur) किया है. दरअसल, कल कोतवाली पुलिस ने जनपद से सटे यूपी रामपुर निवासी तीन लोगों की शिकायत पर बराड़ ओवरसीज के मालिक खुशवंत सिंह पत्नी किरन दीप कौर और ससुर मनमोहन जीत सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. आरोपियों द्वारा विदेश भेजने के नाम पर तीन वादियों से क्रमश 14 लाख 20 हजार, 9 लाख 70 हजार और 12 लाख 17 हजार रुपए लिए थे.

पढे़ं- हल्द्वानी रेलवे भूमि अतिक्रमण मामला: सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर लोगों ने जताई खुशी

तीनों से दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह में वीजा मिलने की बात कही थी, लेकिन वीजा न मिलने पर जब पीड़ितों ने पैसा वापस मांगा तो वह टालमटोल करने लगे. जिसके बाद तीनों पीड़ितों द्वारा कोतवाली को शिकायती पत्र सौंपा गया. मामले की जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर बराड़ ओवरसीज के मालिक खुशवंत सिंह निवासी केलाखेड़ा बाजपुर और उनके ससुर मनमोहन जीत टांडा बाबा मंदिर बाजपुर को केलाखेड़ा मोड से गिरफ्तार किया गया. पुलिस को जांच के दौरान अन्य व्यक्तियों से भी ढाई करोड़ की धोखाधड़ी की बात सामने आई है.

पढे़ं- 'रातों-रात नहीं हटाए जा सकते 50 हजार लोग', 4 हजार घरों को तोड़ने पर 'सुप्रीम' रोक!

सीओ अनुष्का बडोला (CO Anushka Badola) ने बताया विदेश भेजने के नाम पर आरोपी अब तक कई लोगों को करोड़ों का चूना लगा चुके हैं. बराड़ ओवरसीज के मालिक और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी पत्नी मामले में फरार चल रही है. जांच के दौरान आरोपियों द्वारा ढाई करोड़ की धोखाधड़ी की बात सामने आई है.

रुद्रपुर: विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी (Fraud in the name of sending abroad in Rudrapur) करने वाले बराड़ ओवरसीज के मालिक (Owner of Brar Overseas arrested in Rudrapur) सहित उसके ससुर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामले में उसकी पत्नी अभी भी फरार चल रही है. गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेश कर रही है. आरोपी अब तक कई लोगों के साथ धोखाधड़ी कर चुके हैं.

विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी(Cheating case in Rudrapur) करने वाले आइलेट संचालक सहित उसके ससुर को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार(Islet operator arrested in Rudrapur) किया है. दरअसल, कल कोतवाली पुलिस ने जनपद से सटे यूपी रामपुर निवासी तीन लोगों की शिकायत पर बराड़ ओवरसीज के मालिक खुशवंत सिंह पत्नी किरन दीप कौर और ससुर मनमोहन जीत सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. आरोपियों द्वारा विदेश भेजने के नाम पर तीन वादियों से क्रमश 14 लाख 20 हजार, 9 लाख 70 हजार और 12 लाख 17 हजार रुपए लिए थे.

पढे़ं- हल्द्वानी रेलवे भूमि अतिक्रमण मामला: सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर लोगों ने जताई खुशी

तीनों से दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह में वीजा मिलने की बात कही थी, लेकिन वीजा न मिलने पर जब पीड़ितों ने पैसा वापस मांगा तो वह टालमटोल करने लगे. जिसके बाद तीनों पीड़ितों द्वारा कोतवाली को शिकायती पत्र सौंपा गया. मामले की जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर बराड़ ओवरसीज के मालिक खुशवंत सिंह निवासी केलाखेड़ा बाजपुर और उनके ससुर मनमोहन जीत टांडा बाबा मंदिर बाजपुर को केलाखेड़ा मोड से गिरफ्तार किया गया. पुलिस को जांच के दौरान अन्य व्यक्तियों से भी ढाई करोड़ की धोखाधड़ी की बात सामने आई है.

पढे़ं- 'रातों-रात नहीं हटाए जा सकते 50 हजार लोग', 4 हजार घरों को तोड़ने पर 'सुप्रीम' रोक!

सीओ अनुष्का बडोला (CO Anushka Badola) ने बताया विदेश भेजने के नाम पर आरोपी अब तक कई लोगों को करोड़ों का चूना लगा चुके हैं. बराड़ ओवरसीज के मालिक और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी पत्नी मामले में फरार चल रही है. जांच के दौरान आरोपियों द्वारा ढाई करोड़ की धोखाधड़ी की बात सामने आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.