खटीमा: नानकमत्ता मेंसोमवार को बाइक सवार दो युवकों को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयावह थी कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक बुरी तरह घायल हो गया. जिसको इलाज के लिए खटीमा चिकित्सालय भेजा गया. जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया. दोनों युवक वन आरक्षी की परीक्षा देकर वापस घर लौट रहे थे.
सरकार और प्रशासन के काफी प्रयासों के बाद भी जनपद के खटीमा, नानकमत्ता और सितारगंज में सड़क दुर्घटना कम नहीं हो रही है. सोमवार को नानकमत्ता में एक मोटरसाइकिल को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई. जिनकी पहचान खटीमा के कुआंखेड़ा गांव के निवासी पंकज सिंह राणा और योगेश सिंह राणा के रूप में हुई है. युवक हल्द्वानी में आयोजित वन आरक्षी की परीक्षा देकर वापस घर आ रहे थे.
ये भी पढ़े: कुष्ठ रोग के खात्मे को बनाया मिशन, कच्चाहारी बाबा की कहानी लोगों के लिए है प्रेरणाश्रोत
जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा, नानकमत्ता और सितारगंज में सड़क के चौड़ीकरण के चलते टू लाइन सड़क का निर्माण किया गया है. बावजूद इसके सड़क दुर्घटनाओं में काफी वृद्धि देखी जा रही है. एनएचएआई द्वारा सड़क पर हर जगह डिवाइडर न लगाया जाना भी दुर्घटनाओं का कारण बताया जा रहा है.