ETV Bharat / state

काशीपुर: फ्लाईओवर कार्य के चलते ट्रैफिक रूट किया गया डायवर्ड - काशीपुर सीओ न्यूज

काशीपुर में फ्लाईओवर निर्माण के चलते रामनगर और जसपुर खुर्द से आने वाले चौपहिया वाहनों को महाराणा प्रताप चौक तक के लिए बंद कर दिया गया है. इसी कड़ी में फ्लाईओवर के कार्य के चलते जाम की समस्या से निदान के लिए काशीपुर पुलिस द्वारा रूट डायवर्जन करने जा रही है.

kashipur
काशीपुर
author img

By

Published : Dec 24, 2020, 10:09 AM IST

काशीपुर: शहर में आए दिन लोगों को जाम के झाम से दो-चार होना पड़ता है. जिससे निजात दिलाने के लिए शासन-प्रशासन जुटा हुआ है. इसी कड़ी में फ्लाईओवर के कार्य के चलते जाम की समस्या से निदान के लिए काशीपुर पुलिस द्वारा रूट डायवर्जन करने जा रही है. जिसको लेकर सीओ काशीपुर अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने देर सायं स्थानीय पुलिस ट्रैफिक पुलिस और सीपीयू के साथ नए रूट डायवर्जन का निरीक्षण किया. इस दौरान दुकानों के आगे सड़क किनारे खड़े दोपहिया वाहनों के स्वामियों और सम्बंधित दुकानदारों से सहयोग की अपील की गई.

गौर हो कि, काशीपुर में निर्माणाधीन फ्लाईओवर के कार्य के चलते जाम की समस्या से निदान के लिए काशीपुर पुलिस रूट डायवर्जन करने जा रही है. जिसको लेकर सीओ काशीपुर ने बीते देर सायं स्थानीय ट्रैफिक पुलिस और सीपीयू के साथ नए रूट डायवर्जन का निरीक्षण किया. इस दौरान दुकानों के आगे सड़क किनारे खड़े दोपहिया वाहनों के स्वामियों और सम्बंधित दुकानदारों को सचेत भी किया गया.

पढ़ें- महिलाओं की सुरक्षा को लेकर महिला आयोग की सदस्य और पुलिस महानिदेशक के बीच हुई चर्चा

बताते चलें कि काशीपुर में फ्लाईओवर निर्माण के चलते रामनगर और जसपुर खुर्द से आने वाले चौपहिया वाहनों को महाराणा प्रताप चौक तक के लिए बंद कर दिया गया है. लिहाजा अब यह सभी वाहन कटोराताल माता मंदिर रोड से होते हुए जेल रोड, कोतवाली रोड, तहसील रोड से आर्य नगर रोड होते हुए राधेश्याम बिल्डिंग के पास हाईवे से निकलेंगे. इसके लिए जागरूकता अभियान चलाते हुए सीओ काशीपुर अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने स्थानीय पुलिस ट्रैफिक पुलिस और सीपीयू के साथ इन मार्गो पर निरीक्षण किया.

इस दौरान उन्होंने बताया कि जागरुकता अभियान के दौरान सभी को बताया गया कि चीमा चौराहा से महाराणा प्रताप चौक तक आवाजाही बंद की गई है. इन मार्गों पर कहीं भी गाड़ी पार्क नहीं होगी. अगर इसमें किसी भी तरह की सूचना मिलती है या गाड़ी पार्क हुई पाई जाती है तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने कहा कि फ्लाईओवर निर्माण करने वाली संस्था से जल्द निर्माण कराने हेतु बात की जाएगी. उन्होंने सभी लोगों से नए रूट डायवर्जन में नियमों का पालन करने की अपील की.

काशीपुर: शहर में आए दिन लोगों को जाम के झाम से दो-चार होना पड़ता है. जिससे निजात दिलाने के लिए शासन-प्रशासन जुटा हुआ है. इसी कड़ी में फ्लाईओवर के कार्य के चलते जाम की समस्या से निदान के लिए काशीपुर पुलिस द्वारा रूट डायवर्जन करने जा रही है. जिसको लेकर सीओ काशीपुर अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने देर सायं स्थानीय पुलिस ट्रैफिक पुलिस और सीपीयू के साथ नए रूट डायवर्जन का निरीक्षण किया. इस दौरान दुकानों के आगे सड़क किनारे खड़े दोपहिया वाहनों के स्वामियों और सम्बंधित दुकानदारों से सहयोग की अपील की गई.

गौर हो कि, काशीपुर में निर्माणाधीन फ्लाईओवर के कार्य के चलते जाम की समस्या से निदान के लिए काशीपुर पुलिस रूट डायवर्जन करने जा रही है. जिसको लेकर सीओ काशीपुर ने बीते देर सायं स्थानीय ट्रैफिक पुलिस और सीपीयू के साथ नए रूट डायवर्जन का निरीक्षण किया. इस दौरान दुकानों के आगे सड़क किनारे खड़े दोपहिया वाहनों के स्वामियों और सम्बंधित दुकानदारों को सचेत भी किया गया.

पढ़ें- महिलाओं की सुरक्षा को लेकर महिला आयोग की सदस्य और पुलिस महानिदेशक के बीच हुई चर्चा

बताते चलें कि काशीपुर में फ्लाईओवर निर्माण के चलते रामनगर और जसपुर खुर्द से आने वाले चौपहिया वाहनों को महाराणा प्रताप चौक तक के लिए बंद कर दिया गया है. लिहाजा अब यह सभी वाहन कटोराताल माता मंदिर रोड से होते हुए जेल रोड, कोतवाली रोड, तहसील रोड से आर्य नगर रोड होते हुए राधेश्याम बिल्डिंग के पास हाईवे से निकलेंगे. इसके लिए जागरूकता अभियान चलाते हुए सीओ काशीपुर अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने स्थानीय पुलिस ट्रैफिक पुलिस और सीपीयू के साथ इन मार्गो पर निरीक्षण किया.

इस दौरान उन्होंने बताया कि जागरुकता अभियान के दौरान सभी को बताया गया कि चीमा चौराहा से महाराणा प्रताप चौक तक आवाजाही बंद की गई है. इन मार्गों पर कहीं भी गाड़ी पार्क नहीं होगी. अगर इसमें किसी भी तरह की सूचना मिलती है या गाड़ी पार्क हुई पाई जाती है तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने कहा कि फ्लाईओवर निर्माण करने वाली संस्था से जल्द निर्माण कराने हेतु बात की जाएगी. उन्होंने सभी लोगों से नए रूट डायवर्जन में नियमों का पालन करने की अपील की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.