गदरपुरः कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लागू है. सभी लोग अपने घरों में ही कैद हैं. लॉकडाउन के कारण असंगठित क्षेत्र के लोग, दिहाड़ी मजदूर काम पर नहीं जा पा रहे हैं. इस कारण रोजाना कमाकर अपने परिवार का गुजारा करने वाले मजदूरों के सामने संकट खड़ा हो गया है.
कई लोग इन गरीब मजदूरों की मदद के लिए भी आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में व्यापार मंडल और सामाजिक संगठन ने गदरपुर क्षेत्र की कई गरीब बस्तियों में जाकर खाद्य सामग्री वितरित की. व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश नारंग ने कहा कि जो गरीब लोग हैं, उनके खाने-पीने की व्यवस्था की जा रही है, जिससे कोई भूखा नहीं रहे.
दूसरी ओर कई ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को पुलिस पीट रही है. पुलिस लोगों को घर से बाहर ना निकलने की हिदायत दे रही है. वहीं, पुलिस लोगों को जागरूक भी कर रही है.