काशीपुर: प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. इसी कड़ी में आज उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में रहने वाले एक अधेड़ में कोरोना की पुष्टि हुई है, जिसके बाद मरीज को इलाज के लिए रुद्रपुर स्थित कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया. जिले में अब तक 306 लोगों में कोरोना कि पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 223 व्यक्ति स्वस्थ हो कर अपने घर लौट चुके हैं.
दरअसल, काशीपुर के आवास विकास निवासी 51 वर्षीय एक व्यक्ति को पिछले 8 दिनों से बुखार और जीभ में स्वाद ना आने की शिकायत थी, जिसके चलते वह काशीपुर के निजी अस्पताल में अपना इलाज करा रहे थे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें कोरोना की जांच कराने की सलाह दी. 2 जुलाई को उन्होंने अपना सैंपल काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय में कराया. जहां से आज उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
पढ़े- शिक्षा मंत्री ने 190 अटल आदर्श विद्यालयों को लेकर की समीक्षा बैठक
वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने आज कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मरीज को इलाज के लिए रुद्रपुर स्थित कोविड केयर सेंटर भेज दिया है.