रुद्रपुर: तराई केंद्रीय वन प्रभाग के रूद्रपुर रेंज टीम ने प्रतिबंधित कछुए के मांस के साथ तीन आरोपियों को दबोचा है. आरोपियों के पास से साढ़े चार किलो कछुए का मांस और 8 शल्क बरामद हुए हैं. तीनों आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
रुद्रपुर रेंज के रेंजर पंकज शर्मा के मुताबिक, मुखबिर ने उन्हें सूचना दी थी कि नारायणपुर से गंगापुर रोड की ओर वन्य जीव का शिकार कर कुछ संदिग्ध जाते हुए दिखाई दिए हैं. सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने दो अलग-अलग मोटरसाइकिल में 3 लोगों को रोका. तलाशी के दौरान राजेश चौहान निवासी तीन पानी के पास से प्रतिबंधित प्रजाति के कछुए का मांस बरामद हुआ, दूसरी मोटरसाइकिल चला रहे तारक मंडल निवासी गोविंद नगर के पास कछुए का साढ़े चार किलो मांस मिला. उसके पीछे बैठे कृष्णा सरकार निवासी संजय नगर खेड़ा के पास से 8 कछुए के शल्क बरामद हुए.
पढ़ें- देहरादून विधानसभा के विधायकों का 'बहीखाता', जानें किसने किये सबसे ज्यादा काम, कौन रहा पीछे
वन क्षेत्राधिकारी रूद्रपुर पंकज शर्मा ने बताया कि तीनों अभियुक्तों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.