खटीमा: सीमांत कोतवाली झनकईया पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से पुलिस ने दो किलो अफीम बरामद की है. पकड़ी गई अफीम की कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने पकड़े गए तीनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
बता दें, उधम सिंह नगर पुलिस की ओर से आचार संहिता लगने के साथ ही मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत झनकईया पुलिस ने सूखी नहर के पास चेकिंग के दौरान तीन तस्करों को दबोचा है. उनके कब्जे से दो किलो अफीम बरामद की है. साथ ही एक बाइक को भी कब्जे में लिया है.
पढ़ें- काशीपुर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, सूर्या बॉर्डर से ₹3 लाख के साथ एक गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम विकास, प्रमोद कुमार और शिवचरण बताया है. तीनों आरोपी यूपी के बरेली जनपद के रहने वाले हैं. वहीं, पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.