काशीपुर: शहर में बीते कुछ महीनों से गुलदार का आतंक बना हुआ है. जसपुर में घर लौट रहे ग्रामीणों पर गुलदार ने अचानक हमला कर दिया. गुलदार के हमले से एक किशोर समेत तीन ग्रामीण जख्मी हो गए. घायलों का अस्पताल में उपचार कराया गया. गुलदार के इस तरह किए गए हमले से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है.
बता दें कि, इससे पहले भी जसपुर क्षेत्र में पिछले माह एक बच्ची (12) को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया था. ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार से निजात दिलाने की मांग की है.
पढ़ें: कांग्रेस ने त्रिवेंद्र सरकार पर लगाया कोरोना के मामलों में हिलाहवाली का आरोप
जसपुर के पतरामपुर निवासी अमृत सिंह वन में स्थित कालू सैयद मजार पर पकौड़ी बेचने गया था. घर लौटते समय उसे रात हो गई. जैसे ही वह साइकिल से पतरामपुर गुरुद्वारे के पास पहुंचा. तभी झाड़ियों से निकले गुलदार ने उस पर अचानक हमला बोल दिया. हमले में उसके हाथ-पैर जख्मी हो गए. शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर आ गए. ग्रामीणों को देख गुलदार गन्ने खेत में भाग गया. वहीं, पतरामपुर वन चौकी के समीप रहने वाले जगतार सिंह जग्गा वेल्डिंग की दुकान बंद कर अपने पिता और 12 वर्षीय पुत्र के साथ घर जा रहे थे. गुरुद्वारे के समीप गन्ने के खेत से आए गुलदार ने उन पर भी हमला कर दिया. गुलदार ने जगतार के पैर में पंजा मार दिया. गुलदार उनके पुत्र को खेत में ले जाने की कोशिश करने लगा. शोर मचाने पर गुलदार भाग गया. ग्रामीणों ने सभी घायलों का उपचार कराकर घर भिजवाया.