गदरपुर: वॉटर स्पोर्ट्स के क्षेत्र में गूलरभोज बौर जलाशय को विश्व के मानचित्र में लाने के लिए तीन दिवसीय यूएस कार्निवल का गुरूवार से आयोजन किया गया. इस कार्निवल में नेशनल खेल कराए जा रहे हैं. इसमें साइकिल रेस सहित कई तरह के वॉटर स्पोर्ट्स कराए जाएंगे, जिसमें कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड की टीम के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया.
इस कार्निवल में खेल को देखने के लिए दूरदराज से सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. इस दौरान उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के जनरल सिक्योरिटी डीके सिंह ने बताया कि उत्तराखंड के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि साल 2021 में यहां राष्ट्रीय खेल प्रस्तावित है. इसको लेकर देहरादून में 11 तारीख को मीटिंग भी हुई है.
ये भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग: अचानक मकान ढहने से मची अफरा-तफरी, पीड़ित ने लगाई मदद की गुहार
साथ ही उन्होंने बताया कि गूलरभोज बौर जलाशय बहुत ही ज्यादा विकसित होने वाला है. गूलरभोज इंडिया में ऐसा डेस्टिनेशन बनने वाला है, जब कोई नैनीताल या जिम कार्बेट में घूमने के लिए आएगा तो वो गूलरभोज बोर जलाशय की ओर भी आकर्षित होंगे. खेलों के लिए वॉटर स्पोर्ट्स के लिए ऐसा डेस्टिनेशन बनेगा कि हम आने वाले दिनों में राष्ट्रीय चैंपियनशिप ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप भी करा पाएंगे.
नेशनल कोच हायर सिंह ने कहा कि यहां पर ऑल इंडिया ओपन केनो मेन ओमेन स्प्रिंट इवेंट है, जो 15 फरवरी तक चलेगा. इसमें कई सारे प्रदेशों से प्रतिभागी आए हुए हैं. इसमें से विजेताओं को पोजिशन के हिसाब से मेडल और सर्टिफिकेट दिए जाएंगे.