रुद्रपुर: ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात (Theft incident in transit camp police station area) थमने का नाम नहीं ले रही. देर रात अज्ञात चोरों ने स्वर्णिम हिल व्यू कॉलोनी (Swarnim Hill View Colony) में बंद दो घरों के ताले तोड़ कर लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
चोरी की यह घटना स्वर्णिम हिल व्यू कॉलोनी में हुई है. बताया जा रहा है कि दोनों घरों के परिवार दिवाली मनाने के लिए अपने गांव गए हुए थे. सूचना पर एक पीड़ित परिवार वापस रुद्रपुर अपने घर पहुंचा. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस से एक पीड़ित परिवार ने 3 लाख के जेवर और अन्य सामान चोरी होने की बात कही.
घटना का खुलासा तब हुआ जब कॉलोनी के लोग सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. इस दौरान उन्होंने देखा कि संतोष डोबरियाल और कैलाश सिंह भंडारी के घर के गेट के ताले टूटे हुए थे. जिसके बाद पड़ोसियों ने दोनों मकान के मालिक और पुलिस को घटना की सूचना दी.
ये भी पढ़ें: पुलिस इंस्पेक्टर की हनक, दर्जी की बाइक की सील, SSP के पास पहुंचा मामला
सूचना मिलने पर परिवार संग पहुंचे संतोष डोबरियाल ने देखा की अलमारी से लाखों की ज्वेलरी गायब है. जबकि, कैलाश सिंह भंडारी को भी चोरी की सूचना दे दी गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी लेने के साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया.
पीड़ित संतोष डोबरियाल ने कहा कि वह दीपावली त्योहार मनाने गांव गए हुए थे. आज सुबह सूचना मिली की घर में चोरी हुई है. घर आकर देखा कि सारा सामान बिखरा हुआ था. अलमारी से ज्वेलरी, नकदी और करीब तीन लाख का सामान चोरी हो गया है.