खटीमा: कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित खटीमा बाजार में चोरों ने चैनल गेट का ताला तोड़कर डाकघर के इन्वर्टर, मॉनिटर, बैटरी और अन्य सामानों पर हाथ साफ कर दिया. इन्वर्टर और बैटरी चोरी होने की वजह से डाकघर का कामकाज पूरे दिन ठप रहा. वहीं, डाकघर कर्मियों की शिकायत पर पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर मौका मुआयना किया. खटीमा कोतवाली पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज करते हुए मामले में जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि साल 2022 में भी इस डाकघर में चोरी हुई थी.
सीमांत तहसील खटीमा स्थित डाकघर में चोरों ने रात ताला तोड़कर लाखों रुपए के इलेक्ट्रॉनिक सामान की चोरी की. सुबह कर्मचारी जब डाकघर पहुंचे तो, उन्होंने देखा चैनल गेट का ताला टूटा हुआ है. जब डाकघर कर्मी अंदर गए तो ऑफिस से इन्वर्टर, कंप्यूटर की बैटरी सहित लाखों रुपए का इलेक्ट्रॉनिक सामान गायब था. साथ ही कागजात भी इधर-उधर फैले हुए थे. डाकघर कर्मियों ने पुलिस को चोरी की सूचना दी. जिसके बाद खटीमा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया.
ये भी पढ़ें: Haridwar Police: चोरी की 10 बाइक के साथ तीन चोर गिरफ्तार, नौकरी के नाम पर 27.40 लाख की ठगी
डाकपाल गणेश दत्त जोशी ने पुलिस को लिखित शिकायत दी. गणेश दत्त जोशी ने कहा खटीमा डाकघर में चोरों ने ताले तोड़कर इन्वर्टर और कंप्यूटर की बैटरी सहित लाखों रुपए का इलेक्ट्रॉनिक और अन्य सामान चोरी की है. जिसकी सूचना पुलिस को दी है. पुलिस ने मुकदमा कर जांच शुरू कर दी है. बता दें कि 2022 में भी डाकघर में चोरी हुई थी, इसके बावजूद डाकघर में चौकीदार की नियुक्ति नहीं की गई थी. जिसकी वजह से चोरों ने मौके का फायदा उठाते हुए चोरी को अंजाम दे दिया.