ETV Bharat / state

ग्राहक बनकर आई महिलाओं ने दिखाई हाथ की सफाई, 3.50 लाख के कंगन उड़ाए, देखें वीडियो - बंसल ज्वेलर्स रुद्रपुर .

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में बंसल ज्वैलर्स के यहां से चोरी का मामला सामने आया है. चोर ग्राहक बनकर आए और 62.74 ग्राम के सोने के कंगन चुरा कर ले गए. चोरों की ये करतूत शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

Rudrapur
Rudrapur
author img

By

Published : Nov 13, 2021, 5:26 PM IST

Updated : Nov 13, 2021, 7:08 PM IST

रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में बंसल ज्वेलर्स के यहां से तीन लाख रुपए से ज्यादा की कीमत के कंगन चोरी करने का मामला सामने आया है. चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. चोर ग्राहक बनकर आए थे, तभी उन्होंने कंगनों पर हाथ साफ कर दिया. बंसल ज्वैलर्स ने थाने में चोरी की तहरीर दी है.

जानकारी के मुताबिक मामला 30 सितंबर का है. उसी दिन दोपहर करीब 1.30 बजे दो महिलाएं और पुरुष रुद्रपुर में बंसल ज्वैलर्स के यहां गहने खरीदने आए थे. बंसल ज्वैलर्स का स्टाफ तीनों को गहने दिखा रहा था, तभी एक महिला बड़ी चालकी से देखने के लिए दो-तीन कंगन उठाती है और उसमें दो कंगन दूसरी महिला को दे देती है. इसके बाद तीनों वहां से चले जाते हैं.

ग्राहक बनकर आई महिलाओं ने दिखाई हाथ की सफाई

पढ़ें- देहरादून में दो नकली सीमेंट फैक्ट्री का भंडाफोड़, पुलिस ने दो आरोपी को दबोचा

30 सितंबर को शाम को जब बंसल ज्वैलर्स का स्टाफ जब स्टॉक चेक करता है तो उसमें से 62.74 ग्राम के कंगन गायब मिलते हैं, जिसकी कीमत करीब 3,53,620 रुपए थी. इसके बाद शोरूम में हड़कंप मच गया. काफी खोजबीन के बाद भी गायब कंगन का कुछ पता नहीं चला.

इसके बाद बंसल ज्वैलर्स के स्टाफ ने शोरुम में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगलाना शुरू किया गया. इसमें स्टाफ को काफी दिन लग गए. इस दौरान एक कैमरे में महिला चोरी करते हुए दिखाई दी. ध्यान से देखने पर पता चला कि 30 सितंबर दोपहर को जो तीन ग्राहक गहने खरीदने आए थे, उन्होंने ही ये कंगन चुराए हैं.

पढ़ें- Operation Crackdown: एसओजी टीम ने इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

इसके बाद बंसल ज्वैलर्स के मालिक ने पुलिस चौकी में शिकायत भी की, लेकिन पुलिस पुराना मामला बताकर मामले को टालती रही. इसके बाद पीड़ित ने एसएसपी से मामले की शिकायत की. एसएसपी के आदेश पर शनिवार (13 नवंबर) को रुद्रपुर कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

इस मामले में सीओ सिटी अमित कुमार ने कहा कि बंसल ज्वैलर्स के मैनेजर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी महिलाओं की पहचान की जा रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में बंसल ज्वेलर्स के यहां से तीन लाख रुपए से ज्यादा की कीमत के कंगन चोरी करने का मामला सामने आया है. चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. चोर ग्राहक बनकर आए थे, तभी उन्होंने कंगनों पर हाथ साफ कर दिया. बंसल ज्वैलर्स ने थाने में चोरी की तहरीर दी है.

जानकारी के मुताबिक मामला 30 सितंबर का है. उसी दिन दोपहर करीब 1.30 बजे दो महिलाएं और पुरुष रुद्रपुर में बंसल ज्वैलर्स के यहां गहने खरीदने आए थे. बंसल ज्वैलर्स का स्टाफ तीनों को गहने दिखा रहा था, तभी एक महिला बड़ी चालकी से देखने के लिए दो-तीन कंगन उठाती है और उसमें दो कंगन दूसरी महिला को दे देती है. इसके बाद तीनों वहां से चले जाते हैं.

ग्राहक बनकर आई महिलाओं ने दिखाई हाथ की सफाई

पढ़ें- देहरादून में दो नकली सीमेंट फैक्ट्री का भंडाफोड़, पुलिस ने दो आरोपी को दबोचा

30 सितंबर को शाम को जब बंसल ज्वैलर्स का स्टाफ जब स्टॉक चेक करता है तो उसमें से 62.74 ग्राम के कंगन गायब मिलते हैं, जिसकी कीमत करीब 3,53,620 रुपए थी. इसके बाद शोरूम में हड़कंप मच गया. काफी खोजबीन के बाद भी गायब कंगन का कुछ पता नहीं चला.

इसके बाद बंसल ज्वैलर्स के स्टाफ ने शोरुम में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगलाना शुरू किया गया. इसमें स्टाफ को काफी दिन लग गए. इस दौरान एक कैमरे में महिला चोरी करते हुए दिखाई दी. ध्यान से देखने पर पता चला कि 30 सितंबर दोपहर को जो तीन ग्राहक गहने खरीदने आए थे, उन्होंने ही ये कंगन चुराए हैं.

पढ़ें- Operation Crackdown: एसओजी टीम ने इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

इसके बाद बंसल ज्वैलर्स के मालिक ने पुलिस चौकी में शिकायत भी की, लेकिन पुलिस पुराना मामला बताकर मामले को टालती रही. इसके बाद पीड़ित ने एसएसपी से मामले की शिकायत की. एसएसपी के आदेश पर शनिवार (13 नवंबर) को रुद्रपुर कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

इस मामले में सीओ सिटी अमित कुमार ने कहा कि बंसल ज्वैलर्स के मैनेजर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी महिलाओं की पहचान की जा रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Nov 13, 2021, 7:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.