रुद्रपुर: धनतेरस से ठीक एक दिन पहले मोबाइल शोरूम से लाखों रुपये के मोबाइल उड़ाने का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. पुलिस अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर शोरूम का मुआयना किया गया. वहीं आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है.
शहर के महाराज अग्रसेन चौक के पास स्थित मोबाइल शोरूम से कुछ चोरों द्वारा लाखों रुपये के मोबाइल उड़ा दिए गये. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में एसएसपी बरिंदर जीत सिंह और एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. जिसके बाद चोरी के खुलासे के लिए पुलिस ने कई टीमें गठित कर दी हैं.
पढे़ं- उत्तराखंड में जंगलों के बीच बसी है लक्ष्मण की तपोस्थली, मेघनाथ की हत्या के बाद यहां किया था तप
जानकारी के अनुसार काशीपुर बाईपास पर गदरपुर निवासी केशव ढीगरा का मोबाइल का शोरूम है. बीती रात रोजाना की तरह कर्मचारी शोरूम को बंद कर चले गए थे. सुबह जब कर्मचारी शोरूम में पहुंचे तो सबके होश उड़ गये. शोरूम में रखे सभी मोबाइल गायब थे. जिसकी जानकारी कर्मचारियों द्वारा शोरूम मालिक और पुलिस को दी गई.
एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है. शोरूम से चोरी हुए मोबाइलों का डाटा एकत्र किया जा रहा है. साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है.