खटीमा: नगर के किसानों को इस साल सरकार द्वारा धान की खरीद के दौरान करोड़ों का बकाया नहीं मिल पाया है. जिससे गुस्साए किसानों ने शनिवार को किसान आयोग के उपाध्यक्ष का राजपाल सिंह का घेराव किया. साथ ही 40 करोड़ का बकाया दिलाने की मांग की.
बता दें कि इस साल खटीमा में 45 धान क्रय केंद्रों पर किसानों का लगभग तीन लाख कुंटल धान सरकार द्वारा खरीदा गया था. जिसका करीब 54 करोड़ रुपए का पेमेंट बना था. जिसमें अभी तक चौदह करोड़ का पेमेंट ही किसानों को मिल पाया है. राज्य सरकार को 40 करोड़ का बकाया किसानों को देना है.
किसान गुरसेवक सिंह ने बताया कि राज्य सरकार ने कहा था कि सरकारी धान केंद्रों पर धान ले जाने के 48 घंटे के अंदर किसानों को धान का ऑनलाइन पेमेंट कर दिया जाएगा. लेकिन सरकारी धान क्रय केंद्र पर किसानों को धान बेचे हुए 2 महीने होने जा रहे हैं अभी तक किसानों को धान का पेमेंट नहीं मिला है.
ये भी पढ़े: उत्तराखंडः CAA के खिलाफ जगह-जगह विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
किसान आयोग के उपाध्यक्ष राजपाल सिंह ने बताया कि राज्य सरकार पर किसानों के धान का 40 करोड रुपया बकाया है. जिसे जल्द से जल्द दिलाने के लिए सहकारिता मंत्री से बात की जा रही है. जल्द ही किसानों को उनका बकाया पेमेंट दे दिया जाएगा.