ETV Bharat / state

जसपुर: किसानों ने विद्दुत कर्मियों पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, अधिशासी अभियंता से की कार्रवाई की मांग - Ghera News

जसपुर के किसानों ने विद्दुत कर्मियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए विद्दुत विभाग के अधिशासी अभियंता का घेराव किया.

Farmers Demonstration News
अधिशासी अभियंता का घेराव
author img

By

Published : Feb 2, 2020, 10:55 PM IST

जसपुर: नगर के किसानों ने पूर्व विधायक शैलेंद्र मोहन सिंघल के नेतृत्व में विद्दुत विभाग के कर्मियों के खिलाफ नारजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अभियंता का घेराव किया. किसानों का आरोप है कि विभाग ने रीडिंग लिए बिना ही उनके नलकूपों का हजारों रुपयों का बिल भेजा है. साथ ही जल्द से जल्द बिल जमा कराने का दबाव बनाए हुए हैं. ऐसे में उन्होंने अधिशासी अभियंता से दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

वहीं पूर्व विधायक डॉ शैलेंद्र मोहन सिंघल ने कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि विद्दुत विभाग द्वारा किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है.जिसके चलते अधिशासी अभियंता का घेराव कर मामले की जांच कराने की मांग की गई है.

किसानों ने विद्दुत कर्मियों पर लगाया उत्पीड़न का आरोप.

ये भी पढ़ें: खाई में गिरी बारातियों से भरी कार, एक की हालत गंभीर

हांलाकि अधिशासी अभियंता ने जांच कर दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है.

जसपुर: नगर के किसानों ने पूर्व विधायक शैलेंद्र मोहन सिंघल के नेतृत्व में विद्दुत विभाग के कर्मियों के खिलाफ नारजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अभियंता का घेराव किया. किसानों का आरोप है कि विभाग ने रीडिंग लिए बिना ही उनके नलकूपों का हजारों रुपयों का बिल भेजा है. साथ ही जल्द से जल्द बिल जमा कराने का दबाव बनाए हुए हैं. ऐसे में उन्होंने अधिशासी अभियंता से दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

वहीं पूर्व विधायक डॉ शैलेंद्र मोहन सिंघल ने कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि विद्दुत विभाग द्वारा किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है.जिसके चलते अधिशासी अभियंता का घेराव कर मामले की जांच कराने की मांग की गई है.

किसानों ने विद्दुत कर्मियों पर लगाया उत्पीड़न का आरोप.

ये भी पढ़ें: खाई में गिरी बारातियों से भरी कार, एक की हालत गंभीर

हांलाकि अधिशासी अभियंता ने जांच कर दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है.

Intro:Summary _ जसपुर में किसानों का गुस्सा उस समय सातवें आसमान पर पहुंच गया जब उनके ट्यूबेल बिजली के बिल हजारों में पहुंच गए, किसानों ने पूर्व विधायक के साथ बिजली दफ्तर का घेराव कर कई आरोप लगाए


एंकर-जसपुर मे टयूबेलों के बिजली बिलों मे विभाग द्वारा की जा रही बढोतरी से नाराज किसानों के साथ जिली दफतर पहुॅच कर पूर्व विधायक ने अधिषासी अभियंता का घेराव किया।इस दौरान किसानों ने बिना रीडिंग लिये ही बिल भेजने के आरोप लगाते हुए बिजली कर्मचारीयों द्वारा उत्पीडन करने के आरोप लगाये।अधिकारी ने आरोपों की जाॅच कर दोषी कर्मचारीयों के विरूध कार्यवाही का आषवासन दिया।


Body: वीओं-ग्रामीण क्षैत्र के किसानों के साथ आज पूर्व विधायक डा0षैलैनद्र मोहन सिंघल ने बिजली दफतर पहुॅच कर अधिषसी अभियंनता का घेराव करते हुए आरोप लगाये कि बिजली कर्मचारीयों द्वारा किसानों के टयूबेलों के बिजली बिल गलत और अधिक रूपये के बना कर भेजेगये हें।इस के अलावा इन बिलों को श्रीघ्र ही जमा करने के दबाव बनोय जा रहे हें।वहीं किसानों ने यह भी आरोप लगाये कि मीटर रीडर ने बिना रिडिंग लिये ही अधिक युनिट के बिल बनाकर भेजे गयें।किुच्छ कसानों का यह भी आरोप था कि उन के मीटर मे अभी भी इतने युनिट नही हें जितने कि बिल मे दर्षाये गयें हें।इस पूरें घटना पर पूर्व विधायक डा0षैलैनद्र मोहन सिंघल ने कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए इसे किसानों का उत्पीडन बताया।अधिषासी अभियंता ने जाॅच कर दोषी कर्मचारीयों के विरूध कार्यवाही किये जाने का आषवासन दिया जिस पर घेराव समाप्त हुआ।
बाईट- डा0षलैन्द्र मोहन सिंघल, पूर्व विधायक जसपुर।
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.