खटीमा: एसडीएम निर्मला बिष्ट के नेतृत्व में राजस्व विभाग, नगर पालिका और पुलिस की संयुक्त टीम ने नगर में विशेष सफाई चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान टीम ने सड़क पर कूड़ा फेंकने वाले 12 लोगों का चालान किया. साथ ही सड़क पर अतिक्रमण कर रहे 13 लोगों का चालान काटकर उनका समान भी जब्त कर लिया. इस दौरान टीम ने कुल 19,700 का अर्थदंड वसूला.
बता दें कि सफाई चेकिंग अभियान के दौरान टीम ने सुबह के समय सड़क पर कूड़ा फेंकते हुए 12 लोगों को पकड़ा और उनका नकद चालान किया. इस दौरान प्रशासन ने सड़क के किनारे निर्माण सामग्री रखने वाले लोगों की निर्माण सामग्री भी जब्त कर ली और सड़क पर अतिक्रमण कर रहे हैं 13 दुकानदारों का चालान किया. वहीं टीम ने पॉलिथीन का प्रयोग कर रहे दुकानदारों के भी चालान किए.
ये भी पढ़े: 'मन की बात' सुन वाटर पार्क के विरोध में उतरे विधायक सुरेश राठौड़, दी ये दलील
खटीमा एसडीएम निर्मला बिष्ट ने बताया कि मंगलवार सुबह से स्थानीय प्रशासन ने राजस्व विभाग, नगर पालिका और पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर पूरे शहरी क्षेत्र में विशेष सफाई चेकिंग अभियान चलाया. जिसके तहत सड़क पर कूड़ा फेंकने वालों, सड़क के आगे निर्माण सामग्री रखने वालों, अतिक्रमण करने वालों और पॉलिथीन का उपयोग करने वालों की सामग्री जप्त की गई. वहीं उनका नकद का चालान काटकर 19,700 का राजस्व भी वसूला गया.