ETV Bharat / state

कनस्तर में फंसा भालू के बच्चे का सिर, पीछे-पीछे चलकर रखवाली करती रही मादा भालू, देखें रेस्क्यू का वीडियो - BEAR CUB HEAD STUCK CANISTER

चमोली में भालू के बच्चे का सिर कनस्तर में फंसा गया. जिसे एनडीएनपी की क्यूआरटी टीम ने रेस्क्यू किया.

Bear cub head stuck in canister in Chamoli
चमोली में भालू के बच्चे का कनस्तर में फंसा सिर (Source Forest Department)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 22, 2024, 10:35 AM IST

चमोली: ज्योतिर्मठ नगर क्षेत्र में भोजन की तलाश में आए भालू के बच्चे का मुंह में कनस्तर में फंस गया. कनस्तर में सिर फंसने के बाद भालू का बच्चा छटपटाने लगा और इधर-उधर भागता लगा. बच्चे को छटपटाते दिख मादा भालू आक्रामक होकर अपने बच्चे के पीछे-पीछे जाती दिखाई दी. जिसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क की क्यूआरटी टीम ने भालू के सिर से कनस्तर को निकाला. क्षेत्र में इस तरह की यह दूसरी घटना है.

भालू के बच्चे के मुंह में फंसा कनस्तर: ताजा घटना नगर के आबादी वाले न्यू रवि ग्राम गढ़वाल स्काउट सेना क्षेत्र का है. यहां एक बच्चे वाली मादा भालू ने सेना के बैरिकों के आसपास घेरा जमाए जाने की सूचना पर एहतियातन के तौर पर नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क की क्यूआरटी टीम गश्त कर रही थी. वन क्षेत्राधिकारी गौरव नेगी की टीम गश्त करते हुए भालू प्रभावित क्षेत्र सेना कॉलोनी के पास पहुंची. मौके पर देखा गया कि भालू के बच्चे के मुंह में कनस्तर फंसा हुआ था. जिसको लेकर उसकी मां मादा भालू भी उसके पास ही आक्रामक रुख बनाए नजर आ रही थी. जिसको देखते हुए नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क की

चमोली के सेना कॉलोनी क्षेत्र में भालू के सिर में फंसा कनस्तर (Source Forest Department)

नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क की क्यूआरटी टीम ने किया रेस्क्यू: क्यूआरटी टीम टीम के प्रभारी बीएस गुंसाई ने कर्मियों के साथ रात्रि डेरा जमाए रखा और किसी तरह जान जोखिम में डालकर वन कर्मियों द्वारा भालू के बच्चे का सफल रेस्क्यू किया गया. नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क की गश्त टीम ने इस मादा भालू के बच्चे को जाल की मदद से पकड़कर आजाद किया. रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के वन दरोगा बीएस गुंसाई ने बताया कि वन कर्मियों की टीम भालू प्रभावित क्षेत्र में देर रात से मोर्चा संभाले हुए थी. मादा भालू के आक्रामक होने के चलते सेना के कैंप से भालू के बच्चे को कनस्तर से हटाना बहुत चेलेंज बन गया था. लेकिन टीम द्वारा सूझबूझ से काम लेते हुए आखिरकार मादा भालू के बच्चे को जाल के सहारे पकड़ कर सुरक्षित ढंग से उसके मुंह से कनस्तर निकालकर आजाद किया गया. जिसके बाद पार्क के रेस्क्यू कर्मियों ने राहत की सांस ली.

परसारी गांव में भी भालू के सिर में फंसा कनस्तर: बीते दिन ज्योतिर्मठ के परसारी गांव में खाने की तलाश में आए एक भालू का बच्चे के सिर में कनस्तर फंस गया था. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने भालू के सिर से कनस्तर निकाल कर उसे आजाद किया.
पढ़ें-उत्तराखंड में कनस्तर में फंसा भालू का सिर, कई घंटों तक छटपटाता रहा

चमोली: ज्योतिर्मठ नगर क्षेत्र में भोजन की तलाश में आए भालू के बच्चे का मुंह में कनस्तर में फंस गया. कनस्तर में सिर फंसने के बाद भालू का बच्चा छटपटाने लगा और इधर-उधर भागता लगा. बच्चे को छटपटाते दिख मादा भालू आक्रामक होकर अपने बच्चे के पीछे-पीछे जाती दिखाई दी. जिसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क की क्यूआरटी टीम ने भालू के सिर से कनस्तर को निकाला. क्षेत्र में इस तरह की यह दूसरी घटना है.

भालू के बच्चे के मुंह में फंसा कनस्तर: ताजा घटना नगर के आबादी वाले न्यू रवि ग्राम गढ़वाल स्काउट सेना क्षेत्र का है. यहां एक बच्चे वाली मादा भालू ने सेना के बैरिकों के आसपास घेरा जमाए जाने की सूचना पर एहतियातन के तौर पर नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क की क्यूआरटी टीम गश्त कर रही थी. वन क्षेत्राधिकारी गौरव नेगी की टीम गश्त करते हुए भालू प्रभावित क्षेत्र सेना कॉलोनी के पास पहुंची. मौके पर देखा गया कि भालू के बच्चे के मुंह में कनस्तर फंसा हुआ था. जिसको लेकर उसकी मां मादा भालू भी उसके पास ही आक्रामक रुख बनाए नजर आ रही थी. जिसको देखते हुए नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क की

चमोली के सेना कॉलोनी क्षेत्र में भालू के सिर में फंसा कनस्तर (Source Forest Department)

नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क की क्यूआरटी टीम ने किया रेस्क्यू: क्यूआरटी टीम टीम के प्रभारी बीएस गुंसाई ने कर्मियों के साथ रात्रि डेरा जमाए रखा और किसी तरह जान जोखिम में डालकर वन कर्मियों द्वारा भालू के बच्चे का सफल रेस्क्यू किया गया. नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क की गश्त टीम ने इस मादा भालू के बच्चे को जाल की मदद से पकड़कर आजाद किया. रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के वन दरोगा बीएस गुंसाई ने बताया कि वन कर्मियों की टीम भालू प्रभावित क्षेत्र में देर रात से मोर्चा संभाले हुए थी. मादा भालू के आक्रामक होने के चलते सेना के कैंप से भालू के बच्चे को कनस्तर से हटाना बहुत चेलेंज बन गया था. लेकिन टीम द्वारा सूझबूझ से काम लेते हुए आखिरकार मादा भालू के बच्चे को जाल के सहारे पकड़ कर सुरक्षित ढंग से उसके मुंह से कनस्तर निकालकर आजाद किया गया. जिसके बाद पार्क के रेस्क्यू कर्मियों ने राहत की सांस ली.

परसारी गांव में भी भालू के सिर में फंसा कनस्तर: बीते दिन ज्योतिर्मठ के परसारी गांव में खाने की तलाश में आए एक भालू का बच्चे के सिर में कनस्तर फंस गया था. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने भालू के सिर से कनस्तर निकाल कर उसे आजाद किया.
पढ़ें-उत्तराखंड में कनस्तर में फंसा भालू का सिर, कई घंटों तक छटपटाता रहा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.