काशीपुर: टांडा उज्जैन चौकी इलाके में पुलिस ने दस जुआरियों को गिरफ्तार किया है. जुआरियों के पास से पुलिस को लाखों की नकदी और ताश की गड्डी बरामद हुई है. पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, टांडा उज्जैन चौकी क्षेत्र में कुछ लोग जुआ खेल रहे है. ऐसे में पुलिस ने तत्काल मौके पर जाकर देखा तो दस लोग खुलेआम जुआ खेल रहे थे. पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर थाने ले आई.
पढ़ें- चोरी की बाइक सहित एक गिरफ्तार, भेजा जेल
इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट ने बताया कि काशीपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि टांडा उज्जैन क्षेत्र में शुगर फैक्ट्री के निकट सार्वजनिक स्थल पर कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने छापा मारकर जुआ खेल रहे दस लोगों को गिरफ्तार किया. इस दौरान उनके पास से एक लाख सात हजार की नकदी भी बरामद की गई. पुलिस के अनुसार इस जुए को शमीम और साजिद संचालित कर रहे थे.