ETV Bharat / state

मॉकड्रिल: दीवार ढहने से 10 लोग घायल, रेस्क्यू कर पहुंचाया अस्पताल - 10 लोग घायल

आकस्मिक दुर्घटना व आपदा से निपटने के लिए काशीपुर में मॉक ड्रिल की गई. इस दौरान दीवार ढहने से 10 लोगों के घायल होने पर सुरक्षित बचाया गया.

काशीपुर में मॉकड्रिल
author img

By

Published : Jun 9, 2019, 10:45 AM IST

काशीपुर: बीती रात प्रशासनिक अधिकारियों में उस वक्त हड़कंप मच गया जब तेज आंधी के चलते दीवार ढह गई, जिसमें 10 लोग दब गए. इसकी सूचना मिलते ही कई विभागों के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया. अधिकारियों ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. दरअसल, ये सब मॉकड्रिल का हिस्सा था.

काशीपुर में मॉकड्रिल

एसडीएम सुंदर सिंह तोमर ने बताया कि ये मॉकड्रिल जिलाधिकारी की निगरानी में कराई गई थी. जिलाधिकारी की ओर से उपस्थित रहे भूमि अध्यापति अधिकारी (एसएलओ) नारायण सिंह नबियाल ने मॉकड्रिल घटनास्थल पर लेट से पहुंचने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को जमकर लताड़ लगाई. उन्होंने कहा कि जिन विभाग के लोग घटना की सूचना मिलने के बाद भी नहीं पहुंच पाए उनके खिलाफ जिला मुख्यालय को सूचित किया गया है.

पढ़ें- मजार पर चादर चढ़ाकर लौट रहे परिवार की कार में लगी आग, सदस्यों ने कूदकर बचाई जान

गौर हो कि बीती 6 जून को काशीपुर में तेज आंधी के चलते केपीसी स्कूल की दीवार गिरने से एक महिला समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. जिसके बाद उधम सिंह नगर जिलाधिकारी ने आकस्मिक दुर्घटना व आपदा की स्थिति से निपटने के लिए मॉकड्रिल कराई. जिसमें कई अधिकारियों ने भाग लिया.

काशीपुर: बीती रात प्रशासनिक अधिकारियों में उस वक्त हड़कंप मच गया जब तेज आंधी के चलते दीवार ढह गई, जिसमें 10 लोग दब गए. इसकी सूचना मिलते ही कई विभागों के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया. अधिकारियों ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. दरअसल, ये सब मॉकड्रिल का हिस्सा था.

काशीपुर में मॉकड्रिल

एसडीएम सुंदर सिंह तोमर ने बताया कि ये मॉकड्रिल जिलाधिकारी की निगरानी में कराई गई थी. जिलाधिकारी की ओर से उपस्थित रहे भूमि अध्यापति अधिकारी (एसएलओ) नारायण सिंह नबियाल ने मॉकड्रिल घटनास्थल पर लेट से पहुंचने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को जमकर लताड़ लगाई. उन्होंने कहा कि जिन विभाग के लोग घटना की सूचना मिलने के बाद भी नहीं पहुंच पाए उनके खिलाफ जिला मुख्यालय को सूचित किया गया है.

पढ़ें- मजार पर चादर चढ़ाकर लौट रहे परिवार की कार में लगी आग, सदस्यों ने कूदकर बचाई जान

गौर हो कि बीती 6 जून को काशीपुर में तेज आंधी के चलते केपीसी स्कूल की दीवार गिरने से एक महिला समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. जिसके बाद उधम सिंह नगर जिलाधिकारी ने आकस्मिक दुर्घटना व आपदा की स्थिति से निपटने के लिए मॉकड्रिल कराई. जिसमें कई अधिकारियों ने भाग लिया.

Intro:जिलाधिकारी उधम सिंह नगर द्वारा काशीपुर क्षेत्र के समस्त विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों का कार्यों के प्रति जिम्मेदारी व तत्परता का पैमाना जांचने के लिए व हादसा होने पर सुविधा उपलब्ध कराने के मकसद से मॉक ड्रिल किया गया। 





Body:वीओ- गौरतलब रहे कि बीती 6 जून को काशीपुर में तेज आंधी के चलते एक महिला सहित दो लोगों पर केपीसी स्कूल की दीवार गिरने से एक महिला व एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत का मंजर सामने आया था। इसी के मद्देनजर जिलाधिकारी द्वारा रात में काशीपुर में लोगों को आकस्मिक दुर्घटना आपदा व अचानक हुए हादसे पर तत्काल सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से एक मॉकड्रिल कराई जिसमें संबंधित विभागों के कर्मचारी और अधिकारियों ने शिरकत की। क्षेत्र के अधिकारी व कर्मचारी इसके लिए कितना तैयार हैं इसको लेकर बाजपुर रोड स्थित ग्राम हेमपुर इस्माइल में दीवार गिरने से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल का मॉक ड्रिल कराया गया जिला स्तर पर मामले को गोपनीय रखा गया।


वीओ- इसी के मद्देनजर मॉकड्रिल के अंतर्गत जिला मुख्यालय से प्रभारी एसडीएम सुंदर सिंह तोमर काशीपुर को आम आदमी के रूप में भयंकर घटना के बाबत बताया गया तो एसडीएम व तहसीलदार सहित कुछ विभागीय अधिकारीयो की गाड़ियां घटना को सत्य मानते हुए घटनास्थल की ओर दौड़ पड़ी जिसके बाद मॉक ड्रिल के तहत घायल लोगों को तत्काल राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया और बेघर हुए लोगों को सहायता प्रदान की गई। इस पूरे मामले में काशीपुर के प्रभारी एसडीएम ने बताया कि वाच कर रहे जिलाधिकारी की ओर से मॉक ड्रिल में उपस्थित रहे भूमि अध्यापति अधिकारी (एसएलओ) नारायण सिंह नबियाल द्वारा मॉक ड्रिल घटनास्थल पर लेटलतीफी से पहुंचने वाले अधिकारी व कर्मचारियों के पेज कसे गए तो वहीं उन्होंने कहा कि जिन विभाग के लोग घटना की सूचना मिलने के बाद भी नहीं पहुंच पाए हैं उनके खिलाफ जिला मुख्यालय को लिखा जा रहा है। 

बाइट- सुंदर सिंह तोमर, प्रभारी एसडीएम काशीपुर




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.